IND vs PAK: रिजवान और रैना छूट जाएंगे पीछे, सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 28 रनों की दरकार


Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और अब लक्ष्य पड़ोसी टीम पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का है।

भारतीय खेमे से कई खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेगा। मैदान के चारों ओर आक्रामक शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्या को T20 क्रिकेट का ‘मिस्टर 360’ कहा जाता है। UAE के खिलाफ पिछले मैच में वह सिर्फ 7 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

रैना और रिजवान छूट सकते हैं पीछे

इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने का भी शानदार मौका है। अभी तक सूर्या 326 T20 मुकाबलों में 8627 रन बना चुके हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ वह 28 रन बना लेते हैं, तो वह मोहम्मद रिज़वान (8648) और सुरेश रैना (8654) दोनों को पीछे छोड़ देंगे। इसके साथ ही सूर्या T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 13543
  • रोहित शर्मा – 12248
  • शिखर धवन – 9797
  • सुरेश रैना – 8654
  • सूर्यकुमार यादव – 8627

सूर्यकुमार के T20 में आंकड़े शानदार 

सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर भी अब तक शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 84 T20 इंटरनेशनल खेले हैं और 38.30 की औसत से 2605 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले। वहीं, ODI में उन्होंने 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

कप्तान के तौर पर भी सूर्या का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है। उन्हें 2024 में भारतीय T20 टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था। अब तक 23 मुकाबलों में टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने 18 मैचों में जीत दिलाई है, जबकि सिर्फ चार में हार मिली और एक मैच टाई रहा। उनका जीत प्रतिशत 80 से ज्यादा है, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में अगर सूर्या का बल्ला चला, तो वह न केवल भारत को जीत की राह दिखा सकते हैं बल्कि अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर लेंगे।

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत के खिलाफ अब तक नहीं खेले हैं ये 8 पाकिस्तानी खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs PAK: ऐसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल, प्लेयर्स को करना पड़ सकता है इस समस्या का सामना

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *