India vs Pakistan Cricket Score: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला लाइव



  • 11:21 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    टीम इंडिया की दूसरी जीत

    भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारतीय टीम अब अपने ग्रुप में टॉप है और उसने सीधे सुपर 4 में एंट्री भी मार दी है।







  • 11:05 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    भारत का स्कोर 100 के पार, अब जीत बिल्कुल करीब

    भारतीय टीम का स्कोर अब 100 के पार हो गया है। अब तक भारत के तीन ही विकेट गिरे हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज यानी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आउट हुए हैं। इसके बाद तीसरा झटका तिलक के रूप में लगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दु​बे क्रीज पर हैं। सूर्या ने अब तक 24 बॉल पर 24 रन बनाए हैं, वहीं दुबे ने भी खाता खोल लिया है।







  • 11:02 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    ​भारत का तीसरा विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट

    भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा है। तिलक वर्मा आउट हो गए हैं। तिलक ने 31 बॉल पर 31 रन बनाए। तिलक को सैम अयूब ने आउट किया। तीन के तीन विकेट  सैम ने ही लिए हैं।







  • 10:45 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    सूर्या और तिलक की शानदार बल्लेबाजी

    भारतीय टीम तेजी के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। इस वक्त तिलक वर्मा और कप्तान सूर्या क्रीज पर हैं। सूर्या ने 12 बॉल पर 10 और तिलक ने 24 पर 28 रन बना दिए हैं। भारत का स्कोर अब 100 के करीब पहुंच रहा है।







  • 10:32 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    6 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    छह ओवर का खेल हो चुका है। यानी पावरप्ले समाप्त हो गया है। अब तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। इस वक्त तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर टिके हुए हैं। भारतीय टीम इस वक्त मजबूत है और लक्ष्य की ओर तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है।







  • 10:24 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    अभिषेक ने खेली आक्रामक पारी

    अभिषेक शर्मा ने एक आक्रमक पारी खेली और इसके बाद आउट हो गए। उन्होंने केवल 13 बॉल पर 31 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ल से दो आसमानी छक्के और 4 चौके आए। उन्हें सैम अयूब ने आउट किया। भारतीय टीम ने 4 ओवर में 42 रन बना ​लिए हैं। भारत के दो विकेट गिर चुके हैं। 







  • 10:14 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    शुभमन गिल पवेलियन लौट, सैम ने लिया विकेट

    टीम इंडिया को पहला झटका लगा गया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आउट हो गए हैं। उन्होंने 7 बॉल पर 10 रन बनाए हैं। पारी के दूसरे ओवर में सैम अयूब ने उन्हें आउट कर दिया। हालांकि इससे पहले पांच बॉल पर सैम ने 10 रन खर्च किए थे। भारत का स्कोर दो ओवर के बाद 22 रन हैं।







  • 10:07 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर

    भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। अभिषेक शर्मा ने क्रीज संभाली। उधर गेंदबाजी के लिए शाहीन शाह अफरीदी आए हैं। अभिषेक ने पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया और इसके बाद दूसरी बॉल पर छक्का ठोक दिया। यानी पहली दो बॉल पर दस रन बना दिए। शाहीन की हवा खराब हो चुकी है।







  • 9:40 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    बुमराह ने मुकीम को चलता किया

    पाकिस्तान के अब तक 9 विकेट गिर गए हैं। बुमराह का ये दूसरा विकेट है। उन्होंने सूफियान मुकीम को आउट किया। उन्होंने 6 बॉल पर 10 रन बनाए। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 111 रन है।







  • 9:33 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    फहीम अशरफ आउट

    पाकिस्तान का सबसे बदतमीज क्रिकेटर फहीम अशरफ की आउट हो गया है। फहीम बातें बड़ी बड़ी करता है और मीम्स बनाने में ज्यादा व्यस्त रहता है। मीम बनाते बनाते क्रिकेट खेलना भूल गया है। उसे वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। उसने 14 बॉल पर केवल 11 रन बनाए। 







  • 9:25 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    साहिबजादा भी लौट वापस

    पाकिस्तान के अब तक सात विकेट चले गए हैं। यानी इतने बल्लेबाज आउट होकर वापस पवेलियन में आराम कर रहे हैं। 12 सितंबर के बाद टीम फिर से 14 को खेलने आ गए। इसलिए हो सकता है कि थोड़ी थकान हो। ऐसे में बीच मैच में आराम करने चले गए हैं। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को 44 बॉल पर 40 रन बनाकर वापस जाना पड़ा। कुलदीप यादव ने उन्हें चलता किया। हार्दिक पांड्या ने एक और शानदार कैच लपका। पाकिस्तान का स्कोर 16.2 ओवर के बाद 89 रन है।







  • 9:19 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर

    15 ओवर का खेल अब तक हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान से रन नहीं बन रहे ळैं। टीम का स्कोर इस वक्त 78 रन ही हो पाया और छह विकेट गिर गए हैं। केवल पांच ओवर और पारी के बाकी हैं। अब बचे हुए ओवर में कितने और रन बनेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।







  • 9:10 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान के छह बल्लेबाज आउट, कुलदीप ने एक और विकेट लिया

    पाकिस्तान के छह विकेट गिर चुके हैं। हसन नवाज के बाद मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए हैं। दोनों नवाज बंधुओं केा कुलदीप ने बैक टू बैक दो बॉल पर आउट किया। मोहम्मद नवाज को अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए।







  • 9:05 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    हसन नवाज भी चले पवेलियन की ओर

    पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अभी स्कोर 70 के भी पार नहीं गया है। हसन नवाज को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया है। टीम अब और भी ज्यादा गहरे संकट में फंसी हुई नजर आ रही है। अब पाकिस्तान को भी पता चल गया होगा कि वे मैच हार जाएंगे। यहां से बाहर आना काफी मुश्किल है। 







  • 8:56 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान के कप्तान ने छोड़ा साथ

    पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी आउट हो गए हैं। उन्हें भी अक्षर पटेल ने अपना शिकार बना लिया। उन्होंने 12 बॉल पर तीन बनाकर अपना अमूल्य योगदान दिया। सलमान अगर कुछ और देर क्रीज पर रहते तो शायद पहली ही पारी में भारतीय टीम मैच जीत जाती। ऐसा लगा कि सलमान भारत की ओर से खेल रहे हैं। खैर, उन्हें जाना पड़ा। अक्षर की बॉल पर अभिषेक शर्मा ने कैच लपका। अब पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद 49 रन है।







  • 8:45 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    फखर जमां को अक्षर ने भेजा वापस

    फखर जमां भी आउट हो गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। वे अक्षर की बॉल पर छक्का मारने गए थे, लेकिन खुद ही मैदान से बाहर हो गए। तिलक वर्मा ने काफी सुंदर कैच लपका। फखर 15 बॉल पर 17 ही रन बना पाए। ये विकेट आठवें ओवर में आया







  • 8:36 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर

    पावरप्ले समाप्त हो गया है। यानी पाकिस्तान की पारी के छह ओवर खत्म हो गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान का स्कोर केवल 42 रन है और टीम के दो विकेट चले गए हैं। अगर टी20 मैच के हिसाब से देखा जाए तो ये एक छोटा स्कोर है। अब पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ेंगी, क्योंकि फील्डिंग खुल जाएगी। अभी फखर जमां और साहिबजादा फरहान क्रीज पर हैं। लेकिन कब उनकी वापसी हो जाए, कहना मुश्किल है। 







  • 8:27 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान का चार ओवर बाद स्कोर

    पाकिस्तान ने चार ओवर के बाद केवल 26 ही रन बनाए हैं और उसके दो विकेट गिर गए हैं। इस वक्त साहिबजादा फरहान और फखर जमां क्रीज पर हैं। लेकिन वे कब तक मैदान में रहते हैं, ये देखना होगा। कभी भी उन्हें आउट होकर बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि ये स्कोर भी बहुत घटिया है। केवल दो ओवर के बाद ही पावरप्ले समाप्त हो जाएगा।







  • 8:14 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    बाल बाल बचे फखर जमां

    फखर जमां जसप्रीत बुमराह के ओवर में बाल बाल बच गए। बुमराह के पहले ही ओवर में फखर आउट हो गए थे। अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया। इस तरह से बच गए। लेकिन सवाल ये है कि ऐसे आखिर कब तक बचेंगे। जल्द ही वे भी अपनी पारी समाप्त कर वापस जाते हुए नजर आएंगे। 







  • 8:12 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका

    पाकिस्तान का पहला विकेट पहले ओवर में गिरा और दूसरे ओवर में दूसरा विकेट गिर गया। जहां सैम अयूब अपना खाता तक नहीं खोल पाए, वहीं मोहमद हारिस केवल तीन रन बनाकर चलते बने। उन्हें बुमराह ने आउट किया। हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैच आउट कर चलता कर दिया।







  • 8:09 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तानी टीम पहले ओवर में बना पाई केवल पांच रन

    हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में पाकिस्तानी टीम केवल पांच ही रन बना पाई और उसका एक विकेट भी चला गया। इसे अच्छी शुरुआत तो कतई नहीं कहा जा सकता। हालांकि पाकिस्तान और सैम अयूब से ऐसी ही उम्मीद थी, वे उस पर खरे उतरे।







  • 8:05 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को आउट किया

    हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में ही पहला विकेट ले लिया। हार्दिक पांड्या पहला ओवर लेकर आए। मैच की पहली बॉल उन्होंने वाइड डाल दी। इससे पाकिस्तान को अतिरिक्त का एक रन मिल गया। लेकिन मैच की पहली लीगल बॉल पर सैम अयूब आउट हो गए। वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हार्दिक की बॉल पर बुमराह ने शानदार कैच लपका।  







  • 7:54 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान की शुरू होगी बल्लेबाजी

    पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज अब से कुछ ही देर बाद ओपनिंग के लिए मैदान में आएंगे। अभी तक सैम अयूब और साहिबजादा फरहान अपनी टीम के लिए कुछ भी खास नहीं कर पाए हैं। क्या इस बार भी उनक फ्लॉप होने का सिलसिला जारी रहेगा। ये देखना होगा। 







  • 7:39 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    सूर्या टॉस हारकर भी जीत जाए

    पाकिस्तान के कप्तान सलमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हालांकि जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। यानी भारत ने जो चाहा था, वो टॉस हारकर भी मिल गया है।







  • 7:37 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर ज़मान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।







  • 7:37 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    भारत की प्लेइंग इलेवन

    अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। 







  • 7:18 PM (IST)
    Posted by Hitesh Jha

    IND vs PAK: दुबई की पिच रिपोर्ट

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर स्पिनर्स का  दबदबा देखने को मिलता है। स्पिनर्स इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं।







  • 7:10 PM (IST)
    Posted by Hitesh Jha

    IND vs PAK: दुबई का वेदर रिपोर्ट

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए दुबई के वेदर रिपोर्ट की बात करें तो इस मुकाबले पर बारिश का साया बिल्कुल भी नहीं है। मैच अपने समय पर शुरू होगा। उमस के कारण खिलाड़ियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ सकता है।

     







  • 6:49 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम

    पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा। 







  • 6:48 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    एशिया कप के लिए टीम इंडिया

    भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा। 










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *