
तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक
बिहार के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां जनसभा के बाद एक युवक हेलीकॉप्टर की तरफ दौड़कर आया और तेजस्वी यादव के पैरों में लेट गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को कांटी हाई स्कूल में जनसभा करने के बाद अपने हेलीकॉप्टर में बैठने जा रहे थे। इसी बीच काली शर्ट पहने एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनके पास पहुंच गया।
तेजस्वी यादव अपने हेलीकॉप्टर से रवाना होने वाले थे। वह हेलीकॉप्टर के पास खड़े थे। इसी दौरान एक युवक दौड़कर आया और तेजस्वी यादव के पैर के पास लेट गया। यह देख तेजस्वी यादव भी चौक गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को देखा और उसे हिरासत में ले लिया और तेजस्वी यादव को सुरक्षा घेरे के अंदर कैद कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले भी हुई तेजस्वी की सुरक्षा में चूक
तेजस्वी के पैरों में लेटने वाले युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। तेजस्वी की सुरक्षा में चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार तेजस्वी यादव के सुरक्षा में चूक हुई है। हालांकि, इस घटना से यह भी साफ होता है कि बिहार में तेजस्वी की लोकप्रियता बढ़ रही है। अब इसका असर विधानसभा चुनाव में कितना पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी।
कब-कब तेजस्वी की सुरक्षा में हुई चूक
9 जुलाई को नवादा से लौटते समय पटना के जेपी गंगा पथ पर एक तेज रफ्तार कार उनके काफिले में घुस गई और टक्कर मारने की कोशिश की। ड्राइवर नशे में धुत था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। 6 जून को मधेपुरा से पटना लौटते समय हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर एक अनियंत्रित ट्रक तेजस्वी के काफिले में घुस गया। ट्रक तेजस्वी की गाड़ी से महज 5 फीट दूर था। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और चालक घायल हुए। इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया गया। 21 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शेखपुरा में रोड शो में भीड़ में एक सुरक्षाकर्मी गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसका पैर टूट गया। 29 जून को गांधी मैदान में वक्फ बचाओ सम्मेलन के दौरान संबोधन देते समय एक ड्रोन मंच पर गिर पड़ा। तेजस्वी झुककर बाल-बाल बचे। इसे साजिश या सुरक्षा चूक माना गया। 19 जून को तेजस्वी के आधिकारिक आवास के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई। अपराधी फरार हो गया।
(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
प्रशांत किशोर ने खुद को क्यों बताया ‘सौदागर’, लालू यादव पर भी ली चुटकी, जानिए क्या कहा