लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे डिंपल यादव समेत 171 यात्री


indigo- India TV Hindi
Image Source : PTI
लखनऊ में इंडिगो का विमान टेक ऑफ नहीं कर सका

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार के दिन बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर एक विमान टेक ऑफ नहीं कर सका। रनवे पर इस विमान ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन उड़ान नहीं भर सका। इस विमान पर अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी सवार थीं। विमान में कुल 171 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया। यह विमान इंडिगो का था। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2111 लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। रनवे पर पूरी रफ्तार पकड़ने के बावजूद प्लेन टेकऑफ नहीं कर सका। ऐसे में पायलट ने अंतिम छोर पर विमान रोका। पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *