
सांकेतिक फोटो।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में से एक करोलबाग के गफ्फार मार्केट में आग लग गई है। दिल्ली फायर सर्विसेज ने जानकारी दी है कि गफ्फार मार्केट में आग लगने की घटना के बाद दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
पहाड़गंज में भी लगी थी आग
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में भी एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना सामने आई थी। देर रात लगी आग की घटना की सूचना मिलते ही आग को बुझाने और बचाव कार्य के लिए दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और एक गार्ड और 5 श्रमिकों समेत छह लोगों को बचाया गया।पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता लगा था कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
