
राजीव सेन और चारू असोपा।
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस चारू असोपा अपने अजीब रिश्ते को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों शादी में रहते हुए तलाक के बाद एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। दोनों के पर्सनल लाइफ पूरी तरह से सोशल मीडिया पर भी आ गई थी और किसी से भी उनके बीच दिक्कते छिपी नहीं रहीं, लेकिन अब दोनों तलाक के बाद एक बार फिर करीब आ रहे हैं। दोनों एक साथ वक्त गुजार रहे हैं और इतना ही नहीं दोनों एक साथ वेकेशन पर भी गए हुए हैं, जहां से कई रोमांटिक झलकियां दोनों ने साझा की हैं। इन झलकियों में चारू और राजीव की डेट नाइट की झलक देखने को मिली है।
फिर साथ आए चारू और राजीव
चारू के बीकानेर शिफ्ट होनों के बाद दोनों के बीच दूरियों आई थीं। चारू ने बीकानेर में अपना घर बना लिया और फिर गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति स्थापित की और इसी दौरान उनके एक्स हसबैंड अपनी मां के साथ उनके घर पहुंचे, जहां एक्ट्रेस ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं दोनों एक साथ घूमते और वक्त गुजारते दिखे, अब इसके ठीक बाद दोनों बैंकॉक में छुट्टियां बिताने गए थे। इस रीयूनियन की खबर ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया, क्योंकि लंबे समय से लोग उन्हें साथ देखने का इंतजार कर रहे थे। अब जब उनकी छुट्टियां खत्म होने वाली हैं, राजीव ने अपनी डेट नाइट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
यहां देखें पोस्ट
लोगों का रिएक्शन
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजीव ने अपनी पूर्व पत्नी चारु असोपा के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा, ‘डेट नाइट बैंकॉक नाइट्स।’ तस्वीरों में चारु सफेद रंग के लेस डिजाइन वाले प्रिंसेस स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, जबकि राजीव ने कैजुअल चेकर्ड शर्ट और सफेद पैंट पहनी थी। उनके एक-दूसरे को गले लगाते हुए पोज ने फैंस का दिल जीत लिया। पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, चारु बहुत खूबसूरत लग रही हैं, एकदम हॉटी हॉट लेडी। दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक साथ रहो यार, जिंदगी तो बस एक ही है।’. वहीं तीसरे फैन ने कहा, ‘आप दोनों को बहुत प्यार करता हूं, हमेशा साथ रहो और नकारात्मकता को इग्नोर करो।’
कब हुआ तलाक?
राजीव ने अपने पिछले व्लॉग में भी गणेश चतुर्थी के उत्सव की झलकियां साझा की थीं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा चारु के लुक और राजीव द्वारा उनकी तारीफ की हुई वीडियो की हुई थी। दोनों के बीच दिख रहे भावुक पल ने फैंस को उत्साहित कर दिया और लोग उन्हें फिर से साथ आने की गुजारिश करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि राजीव और चारु की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। कुछ महीनों पहले चारु अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर चली गईं थीं। उन्होंने अपने फैसले के बारे में कहा था कि मुंबई में रहना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि वहां खर्च बहुत ज्यादा था।
क्यों चारू ने छोड़ा मुंबई?
उन्होंने बताया, ‘किराया और अन्य खर्च मिलाकर महीने का खर्च एक से डेढ़ लाख रुपये था, जो आसान नहीं था। साथ ही जब मैं नायगांव में शूटिंग कर रही होती थी तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला छोड़ना पसंद नहीं करती थी। यह बहुत मुश्किल होता था। घर वापस आकर अपना काम शुरू करना पूरी तरह से सोच-समझ कर लिया गया फैसला था, कोई जल्दबाजी नहीं।’ राजीव और चारु का यह हालिया साथ बिताया समय और उनकी डेट नाइट की तस्वीरें उनके फैंस के लिए एक सुखद सरप्राइज साबित हुई हैं, जो इस जोड़े को फिर से एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 132 मिनट में दिमाग के पुर्जे ढीले कर देगी ये सस्पेंस-थ्रिलर, ‘दृश्यम’ की निकली बाप, अंत तक नहीं चलेगा कातिल का पता
