
संजय राउत ने अजित पवार पर साधा निशाना।
शिवसेना यूबीटी के सांसद और महाराष्ट्र के जाने-माने नेता संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर बड़ा हमला बोला है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जुड़े मुद्दे पर कुछ टिप्पणियों को लेकर संजय राउत ने अजित पवार को मूर्ख नेता और आधा पाकिस्तानी कह दिया है। संजय राउत ने आगे ये भी कह दिया है कि अजित पवार के भीतर पाकिस्तानी खून बहता है।