सुनील शेट्टी की ‘मोहरा’ वाली हीरोइन, खूबसूरती से बरपाती थी कहर, अब इस कदर बदला चहरा, पहचानना हुआ मुश्किल


Poonam Jhawer- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM MOHRA
पूनम और सुनील शेट्टी।

90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस आईं, जिन्होंने कुछ फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिर वक्त के साथ वे लाइमलाइट से दूर होती चली गईं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो क्लासिक फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ नजर आईं। इनका नाम पूनम झावर है। आज भी सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ के आइकॉनिक गाने ‘न कजरे की धार, न मोतियों का हार’ के लिए इन्हें याद किया जाता है। फिल्म इनकी सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था। इनके चेहरे के फीचर्स, कजरारी आंखें और घने बाल लोगों के जेहन में बस गए थे। सुनील शेट्टी संग इनकी जोड़ी भी खूब जमी थी। अब पून झावर लाइमलाइट और फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं, वो कहां हैं, क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं।

बदल गया है पूनम झावर का चेहरा

हाल ही में पूनम झावर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो साड़ी पहने नजर आईं। उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाले हर शख्स का यही कहना है कि पूनम कितना बदल गई हैं और उन्हें पहचान पाना भी अब आसान नहीं रहा है। पूनम का अंदाज और अदाएं दोनों ही पूरी तरह बदले-बदले हैं। फिल्म में सादगी भरे अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस अब काफी बोल्ड हो गई हैं। इतना ही नहीं कॉस्मेटिक सर्जरी और ट्रीटमेंट के बाद उनका चेहरा पूरी तरह बदल गया है। यही उनके लुक का मुख्य कारण है।

यहां देखें वीडियो

‘मोहरा’ से रातोंरात छा गईं थीं पूनम

पूनम झावर फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं। उन पर फिल्माया गया गाना ‘ना कजरे की धार…’ उस दौर का बेहद चर्चित रोमांटिक ट्रैक बन गया था, जो आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में शामिल है। गाने में पूनम की भारतीय लुक, सादगी और खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साड़ी में उनका स्टाइल और मासूमियत ने उन्हें उस दौर की सबसे चर्चित चेहरों में से एक बना दिया।

फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं

‘मोहरा’ के बाद पूनम झावर ने ‘दीवाना हूं मैं तेरा’, ‘आंच’, ‘द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट’, ‘ओ माय गॉड’ और ‘आर… राजकुमार’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म उनकी पहचान को और आगे नहीं बढ़ा पाई। साल 2013 में रिलीज हुई ‘आर… राजकुमार’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। कम ही लोग जानते हैं कि पूनम झावर सिर्फ ‘ना कजरे की धार’ तक ही सीमित नहीं रहीं। वो कुछ और गानों में भी नजर आई थीं। उनके एक गाने ‘हाय शरमाऊं’ में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था, जो उनकी ‘मोहरा’ वाली इमेज से बिल्कुल अलग था। इस वीडियो में पूनम बेहद बोल्ड और मॉडर्न लुक में नजर आईं, जिससे फैंस को यकीन करना मुश्किल हो गया कि यह वही पूनम झावर हैं जिन्हें उन्होंने साड़ी में देखा था।

अब काफी बदल चुका है पूनम का लुक

आज पूनम झावर बड़े पर्दे से पूरी तरह दूर हैं। सोशल मीडिया पर कभी-कभार उनकी झलक देखने को मिलती है। अब वह पहले से काफी बदल चुकी हैं। उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है, बाल छोटे हो गए हैं और लुक में भी काफी बदलाव आ चुका है। कभी सादगी और मासूमियत की मिसाल रही पूनम अब एक अलग ही अंदाज में नजर आती हैं। पूनम झावर उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने कम फिल्मों में काम किया लेकिन अपनी एक फिल्म और एक गाने से लाखों दिलों में जगह बना ली। उनका करियर भले लंबा न रहा हो, लेकिन ‘मोहरा’ का वो गाना और उनकी मासूमियत आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है।

ये भी पढ़ें: नहीं उठाया मां का आखिरी फोन, 45 दिन बाद ही पिता की भी मौत, छलके सबको हंसाने वाले के आंसू, बताया जिंदगी का गम

न मेकअप, न लटके-झटके, राजेश खन्ना की नातिन की सादगी के आगे फेल हैं जाह्नवी-अनन्या, मासूमियत पर मर मिटे नेटिजन्स

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *