132 मिनट में दिमाग के पुर्जे ढीले कर देगी ये सस्पेंस-थ्रिलर, ‘दृश्यम’ की भी निकली बाप, अंत तक नहीं चलेगा कातिल का पता


Maargan - India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM MAARGAN
‘मारगन’ का एक सीन।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया कंटेंट देखने को मिलता है, जो दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। खास तौर पर सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्मों की डिमांड ओटीटी पर तेजी से बढ़ी है। कई बार ऐसी फिल्में जो थिएटर में खास कमाल नहीं कर पातीं, ओटीटी पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा देती हैं। ऐसी ही एक तमिल फिल्म हाल ही में ओटीटी पर आई है, जो अपने दमदार सस्पेंस, रहस्यमयी कहानी और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म का नाम है ‘मारगन’, जो इस समय ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह सफल रही है।

कहां से शुरू होगी है ‘मारगन’ की कहानी

फिल्म की शुरुआत होती है राम्या नाम की एक लड़की की हत्या से, जिसे एक खास रासायनिक पदार्थ से भरे इंजेक्शन के जरिए मारा जाता है। इस इंजेक्शन के कारण उसकी बॉडी काली पड़ जाती है और पूरी तरह सुन्न हो जाती है। इस खौफनाक मर्डर की खबर जब पूर्व एडीजीपी ध्रुव गुवारक तक पहुंचती है, तो वह इसे अपनी बेटी की रहस्यमयी मौत से जोड़कर देखता है। उसे दोनों मामलों में कुछ समानताएं नजर आती हैं। यही कारण है कि वह मुंबई से चेन्नई आता है और इंस्पेक्टर श्रुति और कांस्टेबल काली की मदद से इस मामले की अनौपचारिक जांच शुरू करता है।

किस दिशा में आगे बढ़ती है जांच

ध्रुव की जांच की शुरुआत होती है राम्या के बॉयफ्रेंड से पूछताछ के साथ। शुरुआत में उसे लगता है कि यह केस जल्दी सुलझा लिया जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, मामला और उलझता जाता है। कातिल बेहद चालाक और शातिर है, जो अपने पीछे कोई भी सुराग नहीं छोड़ता। हर मोड़ पर कहानी नया ट्विस्ट लेती है और दर्शक हर बार यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर असली कातिल कौन है। फिल्म का क्लाइमेक्स खास तौर पर इतना चौंकाने वाला है कि दर्शकों का दिमाग पूरी तरह उलझ जाता है।

फिल्म को मिली है इतनी रेटिंग

2 घंटे 12 मिनट की यह तमिल फिल्म ‘मारगन’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म को IMDb पर 6.8/10 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक अच्छी थ्रिलर फिल्म बनाती है। फिल्म में विजय एंटनी ने मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उनके साथ फिल्म में पी. समुथिरकानी, महानदी शंकर, विनोद सागर और रामचंद्रन धुरिराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अगर आप मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘मारगन’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसकी कहानी, परफॉर्मेंस और क्लाइमेक्स, सब कुछ मिलाकर यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखेगी।

ये भी पढ़ें: नहीं उठाया मां का आखिरी फोन, 45 दिन बाद ही पिता की भी मौत, छलके सबको हंसाने वाले के आंसू, बताया जिंदगी का गम

सुनील शेट्टी की ‘मोहरा’ वाली हीरोइन, खूबसूरती से बरपाती थी कहर, अब इस कदर बदला चहरा, पहचानना हुआ मुश्किल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *