EOW के सामने पेश हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, दर्ज कराया बयान, 60 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला


Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : @THESHILPASHETTY/INSTAGRAM
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी।

शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का विवादों से काफी पुराना नाता है। पहली पत्नी से अपने विवाद, शिल्पा से शादी से लेकर पोर्नोग्राफी मामले तक, राज कुंद्रा का नाम कई बार विवादों में घिर चुका है। इन दिनों वह खुद पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर मुंबई के एक बिजनेसमैन पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पिछले दिनों शिल्पा और राज के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था और हाल ही में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने समन जारी किया था, जिसके बाद आज उन्होंने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया है।

राज कुंद्रा ने दर्ज कराया बयान

मुंबई के एक व्यापारी के साथ 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को आज मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तलब किया था। सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा का बयान आज दर्ज कर लिया गया है। यह बयान किसी अज्ञात जगह पर EOW अधिकारियों ने रिकॉर्ड किया। अधिकारियों का कहना है कि अगली पूछताछ अगले हफ्ते हो सकती है। हालांकि, उससे पहले कई और गवाहों के बयानों की जांच और पुष्टि की जाएगी।

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर रोक

EOW सूत्रों के मुताबिक, गवाहों के बयानों को मज़बूती से खंगालने के बाद ही पूछताछ का अगला दौर शुरू होगा। दूसरी तरफ एजेंसी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद, उनकी विदेश यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है।

क्या है मामला?

दरअसल, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और एक अन्य के खिलाफ बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने अगस्त 2025 में 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। दीपक कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने उनके साथ 60 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है। कोठारी के अनुसार, उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए उन्होंने राज कुंद्रा को पैसे दिए गए थे और कुंद्रा ने इन रुपयों का इस्तेमाल निजी काम में कर लिया। कोठारी का कहना है कि उन्होंने कई बार उनसे पैसे वापस मांगे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शिल्पा और राज पर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ेंः

अक्षय कुमार की लाइफ में बहार की तरह आईं लड़कियां, आयशा से शिल्पा तक हुईं दीवानी, किसी से की सगाई किसी को दिया धोखा!

23 साल के हुए अक्षय-ट्विंकल के लाडले आरव, 15 की उम्र में छोड़ दिया था घर, अब पापा ने इस अंदाज में किया विश

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *