IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से क्यों नहीं मिलाया हाथ? जीत के बाद सूर्यकुमार का बड़ा खुलासा


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की, जिसके बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस फैसले को लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह कदम सोच-समझकर और देशहित में उठाया गया था।

सूर्यकुमार ने विजयी छक्का लगाकर साथी खिलाड़ी शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाने के इंतजार में रह गए। टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। 

कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर 

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि हमारी सरकार और BCCI की राय एक है। हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए थे और हमने सही तरीके से जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं।सूर्यकुमार ने आगे कहा कि उन्होंने प्रेजेंटेशन में भी कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। साथ ही हम इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हमारे वीर जवानों को समर्पित करते हैं। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने की वजह देंगे।

माइक हेसन ने जताई निराशा

दूसरी ओर, पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने निराशा जताई। उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने को तैयार थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए। यह हमारे लिए निराशाजनक था। भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ा। पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा कि सलमान अली आगा का पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में न होना भारत के रुख का परिणाम था। उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया। यह निराशाजनक था। हमने खराब खेला, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे।

सूर्यकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के शोर से दूरी बनाने से टीम को संयम बनाए रखने में मदद मिली। सूर्यकुमार ने कहा कि हमने यहां आने के पहले दिन ही तय किया था कि 75-80% तक बाहरी शोर से दूरी रखेंगे। यही वजह है कि हम मैदान पर स्पष्ट सोच के साथ उतरे और अपनी योजनाओं को आसानी से लागू कर पाए। फैंस के सपोर्ट ने भी उन्हें एनर्जी दी। इस पूरे विवाद के बीच टीम इंडिया की जीत और कप्तान सूर्यकुमार का बयान एक बार फिर साफ कर गया कि टीम ने मैदान और मैदान के बाहर, दोनों जगह अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए कप्तान सलमान अली आगा? पाकिस्तानी कोच ने कर दिया सब साफ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *