
श्रीलंका बनाम हांगकांग
Sri Lanka vs Hong Kong Live: हांगकांग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए हैं। हांगकांग के लिए निखत खान ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने केवल 38 बॉल पर 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अंशुमन रथ ने भी 48 रन की पारी खेली। अब देखना है कि श्रीलंका की टीम कितने ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करती है। इस मैच को जीतते ही श्रीलंका की सुपर 4 में जगह पक्की हो जाएगी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
हांगकांग की प्लेइंग इलेवन: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, अतीक इकबाल।