VIDEO: नशे में धुत्त ड्राइवर ने 11 लोगों को रौंद डाला, दो की मौत, फिर क्या हुआ..देखें खौफनाक वीडियो


इंदौर में हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
इंदौर में हादसा

इंदौर: जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के समीप सोमवार को एक ट्रक चालक तेज गति से बड़ा गणपति की ओर बढ़ रहा था। ट्रक चालक इतना अधिक नशे में था, कि उसने कई किलोमीटर तक दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को कुचल डाला। लगभग एक किलोमीटर तक ट्रक तेज गति से बड़ा गणपति जा पहुंचा। जहां ट्रक की केबिन में आग भी लग गई, आग लगने के बाद राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं पर ट्रक की चपेट में एक दो पहिया वाहन चालक भी आ गया जिसे राहगीर निकालते हुए भी दिखाई दिए। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की आग को बुझाया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं।

देखें वीडियो

पुलिस कर रही पड़ताल

 

ट्रक मालिक अभी कौन है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और ट्रक की भी पड़ताल की जा रही है कि उसमें ऐसा क्या सामान था कि जिससे वह इतनी तेज गति से लेकर भागा जा रहा था। घटना के बाद इलाके में पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया था। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर पूछताछ की और बाधित ट्रैफिक को भी खुलवाया गया है।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी ज़ोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने बताया, “चालक नशे में था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई और घिसटती चली गई। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, नौ लोग घायल हैं, जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बाइक के ट्रक के नीचे आने के बाद ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है…”

(इंदौर से भरत पाटिल की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *