करोड़ों का कैश, फ्लैट, 6 प्लॉट्स और फार्मलैंड, इंजीनियर के घर ACB की छापेमारी में मिला नोटों के बंडल का जखीरा-VIDEO


आरोपी इंजीनियर और नोटों का बंडल- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी इंजीनियर और नोटों का बंडल

तेलंगाना के हैदराबाद में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने टीजीएसपीडीसीएल के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (ADE) अम्बेडकर एरुगु के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी की छापेमारी में उनके और उनके रिश्तेदारों के घरों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई है।

10 एकड़ जमीन पर बनाई कंपनी

एसीबी टीम की छापेमारी में 2.18 करोड़ रुपये नकद, एक फ्लैट, एक G+5 बिल्डिंग, 10 एकड़ जमीन पर एक कंपनी, 6 प्लॉट्स, एक फार्मलैंड के कागज मिले हैं। साथ ही दो फोर व्हीलर्स, सोने के जेवर और बैंक में जमा रुपयों का पता चला है।

आरोपी इंजीनियर को कोर्ट में किया गया पेश

अधिकारियों ने कहा, ‘तलाशी से पता चला कि इंजीनियर ने अपने पद का दुरुपयोग करके ये चल-अचल संपत्तियां बनाई हैं। तलाशी अभी भी जारी है।’ संपत्तियों का बाजार मूल्य उनके आधिकारिक मूल्य से कहीं ज़्यादा है। आरोपी इंजीनियर को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आय से अधिक संपत्ति का दूसरा सबसे बड़ा मामला

बता दें कि यह एक महीने से भी कम समय में एसीबी द्वारा पकड़ा गया आय से अधिक संपत्ति का दूसरा बड़ा मामला है। 19 अगस्त को एसीबी ने एक तहसीलदार पर छापे के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता लगाया था। अधिकारियों ने वारंगल जिले के वारंगल फोर्ट मंडल के तहसीलदार बांदी नागेश्वर राव से जुड़े सात स्थानों पर तलाशी ली।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *