बड़ी खबर! आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा; राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा।- India TV Hindi
Image Source : X/SANGMACONRAD/FILE
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा।

शिलांग: इस वक्त की बड़ी खबर मेघालय से सामने आ रही है, जहां बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है। यहां मंगलवार को मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला था। इससे पहले ही मेघालय के आठ मंत्रियों ने मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले वरिष्ठ नेताओं ए एल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। 

सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात

अधिकारियों ने बताया कि एनपीपी नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सी एच विजयशंकर से मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे। एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम पांच बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। 

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘अपने पदों से इस्तीफा देने वाले आठ मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ए एल हेक शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि उनके इस्तीफे से मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

ये नेता ले सकते हैं शपथ

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एनपीपी विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी शिरा मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यूडीपी प्रमुख मेतबाह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिम्बुई के शपथ लेने की भी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि एचएसपीडीपी विधायक मेथोडियस दखार मंत्रिमंडल में शकलियार वारजरी की जगह लेंगे, जबकि भाजपा के सनबोर शुल्लई मंत्रिमंडल में एएल हेक की जगह लेंगे।

यह भी पढ़ें-

गोरखपुर में पशु तस्करों ने छात्र की बेरहमी से की हत्या, ग्रामीणों के बवाल में SP घायल; CM ने दिए सख्त निर्देश

पप्पू यादव ने PM मोदी के कान में क्या कहा? जानें दोनों के बीच क्या हुई थी बात

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *