वैष्णो देवी यात्रा कब से शुरू होगी? पिछले 22 दिनों से है बंद; श्राइन बोर्ड ने दिया नया अपडेट


vaishno devi yatra- India TV Hindi
Image Source : PTI
वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र यात्रा, जो पिछले 22 दिनों से बंद थी, अब 17 सितंबर यानी कि बुधवार से फिर शुरू होगी। यह फैसला मौसम के अनुकूल होने पर लिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। साथ ही भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें।

श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी और बुकिंग के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://maavaishnodevi.org पर जा सकते हैं। 

14 सितंबर को पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोक दिया था

इससे पहले यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली थी लेकिन भारी बारिश के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। 14 सितंबर को महिलाओं सहित कुछ श्रद्धालु कटरा के बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्र हुए थे जहां से यात्रा की शुरुआत होती है। उन्होंने ‘जय माता दी’ के नारे लगाए और पहाड़ी पर स्थित मंदिर में दर्शन करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश भी की लेकिन कई घंटे तक लोगों के बार-बार प्रयास करने के बावजूद बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया था।

26 अगस्त को हुआ था हादसा

माता वैष्णो देवी यात्रा 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद यात्रा बंद कर दी गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पर बताय था कि 19 दिन तक बंद रहने के बाद 14 सितंबर से यात्रा दोबारा शुरू होगी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें-

जमीन धंसने से 3000 लोग घर छोड़ने को हैं मजबूर, बढ़ रहीं दरारें, जानिए कहां स्थानीय लोगों में है भय का माहौल?

जम्मू-कश्मीर के डोडा में इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसक प्रदर्शन के बाद हुआ था बंद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *