
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
हर दिन सोशल मीडिया पर न जानें कितने सारे वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते हैं। लोगों को जो भी वीडियो या फिर फोटो, मजेदार लगता है या फिर उन्हें लगता है कि इसे पोस्ट करना चाहिए, वो उसे पोस्ट कर ही देते हैं। इसके बाद जो पोस्ट सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी ऐसे खूब सारे वीडियो और फोटो देखे ही होंगे जो वायरल होते हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शख्स आंटी से बोलता है, ‘आपके बारे में सुने हैं कि आप कौआ बुलाती हैं, जरा कौआ बुलाएंगी आप?’ इसके बाद आंटी कहती हैं कि कोशिश करते हैं और फिर वो कौए जैसी आवाज निकालने लगती हैं। वो आसमान की तरफ देखते हुए कौए की आवाज निकालती हैं और कुछ ही देर में दिखता है कि आसमान में बहुत सारे कौए आ जाते हैं। अब वो अचानक कहां से आए, यह तो नहीं दिखा मगर आंटी के कौए जैसी आवाज निकालने के बाद ही आसमान में इतने सारे कौए दिखने लगते हैं और इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर funny_vi6eos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 21 तोपों की सलामी 300 की स्पीड से 10 बार। दूसरे यूजर ने लिखा- बिरादरी को बुला दिए दीदी। तीसरे यूजर ने लिखा- इंडियन में टैलेंट की कमी नहीं है। चौथे यूजर ने लिखा- सब अगले जन्म के लक्षण हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
50,000 ₹ का Hair Dryer देख देसी मां ने दिया मजेदार रिएक्शन, बेटी की बोलती हुई बंद, Viral Video
ये बढ़िया था गुरू ! बिना पंप बाइक के टायर में भर दी हवा, Desi Jugaad देख दिमाग झन्ना जाएगा, VIDEO
