Asia Cup 2025: पथुम निसांका का बड़ा कारनामा, क्रिस गेल को पछाड़ दिया, श्रीलंका के लिए रचा इतिहास


Asia Cup 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI
पथुम निसांका

एशिया कप 2025 के 8वें मुकाबले में हांगकांग ने श्रीलंका के सामने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन मौजूदा चैंपियन ने संयम बरतते हुए जीत दर्ज की और सुपर-4 की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर मैच फिनिश किया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 119/ रन था और ऐसा लग रहा था कि कुसल मेंडिंस की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन अचानक 13 रन के भीतर 4 विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। हालांकि, पथुम निसांका की बेहतरीन फिफ्टी और अंत में हसरंगा के ताबड़तोड़ पारी टीम को जीत दिलाने में सफल रही। पथुम निसांका को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

निसांका का शानदार फॉर्म जारी

27 साल के निसांका लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले पांच T20 इंटरनेशनल मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें से दो मौजूदा एशिया कप में आए हैं। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 68 रन की पारी खेली, जो इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इस मैच विनिंग पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस तरह वह श्रीलंका के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 17 बार 50+ स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले वह कुसल मेंडिस (16) और कुसल परेरा (16) के साथ बराबरी पर थे।

श्रीलंका के लिए T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • पथुम निसांका – 17
  • कुसल मेंडिस – 16
  • कुसल परेरा – 16 (15 फिफ्टी, 1 शतक)
  • तिलकरत्ने दिलशान – 14 (13 फिफ्टी, 1 शतक)
  • महेला जयवर्धने – 10 (9 फिफ्टी, 1 शतक)

बज रहा निसांका का डंका

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बाबर आजम और विराट कोहली (39) के नाम है। निसांका अब डेविड मलान, क्विंटन डिकॉक और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों के बराबर पहुंच गए हैं। वहीं क्रिस गेल (16) और सिकंदर रजा (16) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। निसांका इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000+ रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में जगह बनाई। 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए टीम इंडिया ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, एक मैच अभी बाकी

एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! झटका देने की तैयारी में ICC, अब तो होगी और भी बदनामी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *