
भारतीय क्रिकेट टीम
Asia Cup 2025: अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने ओमान को 42 रनों से हरा दिया। इस नतीजे का सबसे बड़ा फायदा भारतीय टीम को मिला, जो एक मैच शेष रहते ही सुपर-4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
भारत ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर चार पॉइंट जुटाए हैं और ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। टीम इंडिया अब 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। ओमान की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है और अब सुपर-4 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत अगर ओमान से हार भी जाए, तब भी वह शीर्ष दो में रहकर अगले चरण में क्वालीफाई कर जाएगा।
UAE के पास अब शानदार मौका
ग्रुप ए से सुपर-4 में जाने वाली दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला 17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के पास फिलहाल दो-दो अंक हैं। UAE की जीत ने उन्हें सुपर-4 में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी है। अब UAE के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। अगर वे जीत दर्ज करते हैं और भारतीय टीन ओमान को हरा देती है, तो UAE का सुपर-4 में पहुंचना तय हो जाएगा।
UAE ने ओमान को चटाई धूल
मैच की बात करें तो UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम और सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू ने अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उनकी पारियों के दम पर UAE ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। मुहम्मद वसीम ने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, अलीशान शराफू ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। UAE के स्कोर जवाब में ओमान की टीम जुनैद सिद्दीकी की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 18.4 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। सिद्दीकी ने 23 देकर 4 विकेट अपने नाम किए। हैदर अली और मुहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट अपने खाते में किए।
यह भी पढ़ें
एशिया कप 2025 में इस टीम का सफर खत्म, टूर्नामेंट से बंध गया बोरिया बिस्तर
Asia Cup 2025: जीत के साथ UAE ने सुपर-4 की उम्मीदों को रखा जिंदा, ओमान को 42 रनों से हराया
