Bigg Boss 19: घर से रातों-रात चोरी हुआ चीनी, नमक और कॉफी, मचा बवाल, निशाने पर आए शहबाज


Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 के बीते वीकेंड का वार के बाद घरवालों के समीकरण में भी बदलाव आता दिखा। कई कंटेस्टेंट्स अब दोस्त से दुश्मन बनते दिखाई दे रहे हैं। घर में कप्तानी की कमान अमाल मलिक के हाथों में है और घरवाले उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में कई घरवाले जीशान कादरी के व्यवहार से भी नाराज दिखे और उनके खिलाफ एक्शन की मांग की। अभिषेक बजाज से लेकर अमाल मलिक और यहां तक कि जीशान के दोस्त बसीर भी उनके खिलाफ दिखे और उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की।

घर का राशन हुआ गायब

बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड की शुरुआत शहबाज और अमाल के किचन से जरूरी सामान छुपाने से होती है। वहीं नेहल, आवेज, फरहाना और प्रवीण कोने में बैठकर अमाल को लेकर बात करते दिखे। दूसरी तरफ शहबाज और अमाल किचन से कॉफी, चीनी, चायपत्ती और घी जैसा जरूरी सामान छउपा देते हैं। जैसे ही अगले दिन की शुरुआत होती है, घरवाले किचन से राशन गायब देखकर चौंक जाते हैं। बसीर अली इसे लेकर आपत्ति जाहिर करते हैं और कुनिका, शहबाज पर शक जाहिर करती हैं। बसीर और अमाल सभी घरवालों के बैग चेक करने को कहते हैं। अमाल सबको बाथरूम में खड़े होने को कहते हैं और गौरव इसे लेकर आपत्ति जाहिर करते हैं।

फरहाना को शहबाज पर हुआ शक

किचन से चोरी हुए सामान को लेकर फरहाना शहबाज पर अपना शक जाहिर करती हैं। इधर मटर छीलने को लेकर गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच बहस शुरू हो जाती है। इसी बीच शहबाज, जीशान को बताते हैं कि उन्होंने अमाल के साथ मिलकर सामान छुपाया है और जीशान से कहते हैं कि वह किसी और से इस बात का जिक्र ना करें। अमाल, अभिषेक को टी-शर्ट डस्टबिन में डालने को कहते हैं, लेकिन अभिषेक ये कहते हुए ऐसा करने से मना कर देते हैं कि उसमें कचरा है। आवेज भी अभिषेक से यही बात कहते हैं, लेकिन वह मना कर देते हैं। जिसके बाद अमाल, दोबारा अभिषेक के पास आते हैं और उन्हें अपना दिमाग इस्तेमाल करने को कहते हैं।

बिग बॉस ने दिया हिंट

इसी बीच घर में अलार्म बजने लगता है और सभी घरवाले एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि किचन का सामान गायब करने में उनका कोई हाथ नहीं है और नमक और चीनी को बेसिक नीड बताते हैं। घरवाले शहबाज की तरफ इशारा करते हैं और बसीर गुस्से में शहबाज को सामान लाकर देने को कहते हैं। तान्या किचन में खड़ी-खड़ी हंसने लगती हैं, जिस पर अभिषेक को उन पर शक होता है। अमाल कहते हैं- ‘जिसने भी सामान छुपाया है, वो लौटा दे, वरना एलिमिनेट हो जाएगा।’ जिसके बाद सभी मिलकर सामान ढूंढते हैं। शहबाज-अमाल, मृदुल को बताते हैं कि उन्होंने सामान छुपाया है, लेकिन मिलने पर ये बात किसी को नहीं बतानी है।

नीलम ने खोली शहबाज की पोल

मृदुल सोफा उठाते हैं और उसके नीचे अभिषेक के कपड़े मिलते हैं। इसके बाद शहबाज नीलम को बताते हैं कि उन्होंने ही सामान छुपाया है और नीलम को किसी को भी ये बात बताने से मना करती हैं, लेकिन नीलम सबको ये बात बता देती हैं कि शहबाज ने सामान छुपाया है। जिसके बाद शहबाज खुलेआम मान लेते हैं कि उन्होंने ही सामान छुपाया है, मगर कई सदस्यों को यकीन नहीं होता। वहीं फरहाना उन्हें सलाह देती हैं कि वह इससे मुकर जाएं। दूसरी तरफ बसीर, उनसे पूछते हैं कि उनके साथ इस काम में और कौन शामिल था तो शहबाज कहते हैं कि वह अकेले ही थे, लेकिन किसी को यकीन नहीं होता।

अमाल ने शहबाज से सॉरी बोलने को कहा

अमाल सभी घरवालों के साथ मिलकर शहबाज के लिए पनिशमेंट तय करते हैं और कहते हैं कि उन्हें सिगरेट नहीं मिलेगी। लोग उनका बॉयकॉट करेंगे। लेकिन, जीशान शहबाज का सपोर्ट करते हैं। जीशान सबकी लड़ाइयां गिनाते हैं और शहबाज से कहते हैं कि सॉरी बोलकर बात खत्म करो। वहीं धीरे-धीरे एक-एक कर तमाम घरवाले एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। फरहाना-अभिषेक के बीच भी जमकर बहस होती है।

ये भी पढ़ेंः

Bigg Boss 19: कोई MBA तो कोई LLB, सबसे बड़बोली तान्या मित्तल भी पढ़ाई में नहीं हैं पीछे, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं घरवाले

Bigg Boss 19 में पलट गया पूरा गेम प्लान, इन 5 कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *