PAK vs UAE: अहम मुकाबले में कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI? क्या हारिस रऊफ को मिलेगा मौका


Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Predicted Playing XI: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक ग्रुप स्टेज में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें ओमान के खिलाफ मैच में उन्हें 93 रनों से जीत मिली। वहीं भारत के खिलाफ मैच में उन्हें 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को यूएई से है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है, यह एक बड़ा सवाल है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसके लिए सुपर-4 का रास्ता आसान हो जाएगा।

क्या हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?

पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने पिछले तीन मैचों में अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में यूएई के खिलाफ मैच के लिए उनकी प्लेइंग XI में कोई बदलाव हो इस बात की संभावना बेहद कम है। ऐसे में काफी हद तक इस बात की संभावना है कि टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को एक बार फिर प्लेइंग XI से बाहर ही रखा जाए। ऐसा ही कुछ हाल नसीम शाह का भी है। इन दोनों गेंदबाजों को एशिया कप 2025 में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

सैम अयूब और कप्तान सलमान पर होंगी सभी की नजरें

बल्लेबाजी में एक बार फिर पाकिस्तानी फैंस को सैम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा से काफी उम्मीदें होंगी, ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अब तक फ्लॉप रहे हैं। सैम अयूब तो इस टूर्नामेंट में अभी तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ 43 गेंदों में 66 रन बनाए थे। लेकिन भारत के खिलाफ मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए। साहिबजादा फरहान और हसन नवाज भी इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट

बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो वहां एक बार फिर शाहीन अफरीदी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभालते हुए नजर आ सकते हैं। वहां उनका साथ फहीम अशरफ देंगे। वहीं अबरार अहमद और सैम अयूब मिलकर स्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभालते हुए दिख सकते हैं और वहां उनका साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर हसन नवाज देते हुए नजर आ सकते हैं।

UAE के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें

VIDEO: संजू सैमसन ने ठोका बहुत लंबा नो ​लुक सिक्स, अभी तक नहीं आई एशिया कप में बल्लेबाजी

हैंडशेक विवाद के बाद बौखला गए हैं पाकिस्तानी प्लेयर्स, UAE मैच से पहले उठाया ऐसा कदम

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *