
सीसीटीवी फुटेज में दिखे शूटर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में यूपी STF का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। गाजियाबाद में हुए एनकाउंटर में दोनों शूटर को ढेर कर दिया गया। ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में ये मुठभेड़ हुई जहां पुलिस टीम को देखते ही ये फायरिंग करने लगे जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई। अरुण और रविंदर दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे।
बता दें कि 12 सितंबर की सुबह दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं थी जिसके बाद सीएम योगी ने भी इस पर संज्ञान लिया था और जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बाइक से उतकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
वहीं, दिशा पाटनी के घर के बाहर पिछले हफ्ते हुई फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में, दोनों शूटर रविंदर और अरुण 12 सितंबर को सुबह लगभग 3.45 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर घर की ओर आते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही वे नजदीक पहुंचते हैं, दिशा पाटनी के घर के अंदर मौजूद कुत्ते भौंकने लगते हैं और शोर मचाते हैं। घर पार करने के बाद, वे कुछ ही देर बाद वापस लौट आते हैं। इस बाद पीछे बैठा युवक बाइक से उतरता है, घर के बगल वाली गली में आता है और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने-
गोलीबारी के समय घर में मौजूद था पूरा परिवार
गोलीबारी के समय, घर में दिशा के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह पाटनी, उनकी मां और बड़ी बहन खुशबू पाटनी मौजूद थीं। फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया, पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए और आज एक्शन हो गया।
रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के थे शूटर
आज यूपी एसटीएफ को गाजियाबाद के ट्रॉनिक सिटी में दोनों बदमाशों को घेरा। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जबावी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए। इनके पास से ऑटोमैटिक जिगाना और ग्लॉक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि दोनों बदमाश बराड-गोदारा गैंग के एक्टिव मेंबर थे। दूसरे राज्यों में कई वारदात में शामिल रहे हैं। चूंकि यूपी में इस गैंग की ये पहली वारदात थी इसलिए यूपी एसटीएफ ने इन्हें ट्रैक करने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस की मदद ली।
अमिताभ यश ने कहा कि यूपी में क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस एनकाउंटर से रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ तक भी मुख्यमंत्री का मैसेज पहुंच गया होगा।
यह भी पढ़ें-
‘हम सनातनी हैं…’ घर पर ताबड़तोड़ बरसी गोलियां, खुशबू पाटनी के बचाव में उतरे पिता, बोले- ये साजिश है