अक्षय कुमार की हीरोइन, जिसने 7 बार लेनी चाही अपनी जान, बोली- ‘पति के रिश्तेदार ने कराया था काला जादू’


Mohini- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/TIMELESS INDIAN MELODIES
मोहिनी ने डांसर में अक्षय कुमार के साथ काम किया था।

फिल्मी दुनिया में सफलता और स्टारडम हासिल करना बहुत ही टेढ़ी खीर मानी जाती है। कई कलाकारों ने सालों स्ट्रगल के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई और आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। लेकिन, कई ने पैसा, शोहरत हासिल करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। इन्हीं में से एक स्टार हैं मोहिनी, जो एक समय पर मलयालम सिनेमा का जाना-माना नाम हुआ करती थीं। मोहिनी एक समय पर मलयालम सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस थीं। फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वालीं मोहिनी की निजी जिंदगी हमेशा उथल-पुथल से भरी रही, जिसके चलते उन्होंने कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश की। हाल ही में मोहिनी ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात की और कई खुलासे किए।

जब मोहिनी ने अपनी जान देने की कोशिश की

मोहिनी ने हाल ही में ‘अवल विकटन’ के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर बात की और इसी दौरान खुलासा किया कि वह एक समय पर डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने तब 7 बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी इस हालत को देखकर एक ज्योतिषी ने बताया था कि उन पर किसी ने काला जादू किया है। मोहिनी ने आरोप लगाया कि उनके पति की एक रिश्तेदार ने उन पर काला जादू कराया था, जिसके चलते उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

मोहिनी पर हुआ था काला जादू

मोहिनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘शादी के बाद मैं अपने पति और बच्चों के साथ बहुत खुश थी। लेकिन, एक समय पर मुझे एहसास होने लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं। मेरी जिंदगी में कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन फिर भी मैं उदास रहने लगी। एक समय पर मैंने सात बार आत्महत्या की कोशिश की। मैं काफी परेशान रहने लगी, जिसके बाद मेरे परिवार ने एक ज्योतिषी से बात की और उसने बताया कि मुझ पर किसी ने काला जादू कराया है। पहले तो मैं इसे लेकर हंस पड़ी, लेकिन बाद में सोचा मैं सुसाइड की कोशिश कैसे कर सकती हूं। इसके बाद मैंने इससे बाहर निकलने की कोशिश शुरू कर दी और तब मेरे यीशु ने मुझे ताकत दी।’

पति की चचेरी बहन ने कराया था काला जादू

मोहिनी ने आगे कहा- ‘मैं उस दौरान सिर्फ और सिर्फ मरने के बारे में सोचती थी। मेरे पास सब कुछ था, इसके बाद भी मैंने ऐसा कदम उठाया। मेरी ये स्थिति मेरे पति की चचेरी बहन द्वारा किए गए काले जादू के कारण हुई थी। लेकिन, मुझे यीशु पर विश्वास था, जिन्होंने मुझे बचाया।’ 

जबरन शूट कराया गया स्विमसूट वाला सीन

इसी दौरान मोहिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस पर बात की और बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनसे जबरन एक ऐसा सीन शूट कराया, जिसमें वह कम्फर्टेबल नहीं थीं। मोहिनी ने खुलासा किया कि वह डायरेक्टर से रोते हुए मिन्नतें कर रही थीं कि उनसे ये सीन शूट ना कराया जाए, लेकिन डायरेक्टर ने एक ना सुनी और आखिरकार उन्हें ये सीन शूट करना पड़ा।

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं माने डायरेक्टर

मोहिनी ने कहा- ‘डायरेक्टर आरके सेल्वामणि ने ‘कनमनी’ के लिए स्विमसूट वाले सीक्वेंस की प्लानिंग की थी। मैं इस सीन को लेकर बहुत असहज महसूस कर रही थी और उनके सामने रो पड़ी कि मुझे ये सीन नहीं करना। शूटिंग आधे दिन के लिए रोक दी गई। मैंने उन्हें लाख समझाने की कोशिश की कि मुझे तैरना नहीं आता और ना ही इस तरह के कपड़े पहनकर मैं मेल इंस्ट्रक्टर्स के साथ काम कर सकती हूं। उस समय कोई महिला ट्रेनर भी नहीं थी, ऐसे में मेरे लिए ये बहुत ही मुश्किल था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे स्विमसूट करने के लिए मजबूर कर दिया।’

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *