बिहारः जहानाबाद में 5 रुपये के लिए दुकानदार की बटखारे से मारकर हत्या, हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


मौके पर जांच करती हुई पुलिस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मौके पर जांच करती हुई पुलिस

 बिहार के जहानाबाद से एक शर्मनाक एवं दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां महज 5 रुपए के विवाद में एक सब्जी विक्रेता की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ एनएच 33 को घंटो जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। घटना काको थाना क्षेत्र के काको बाजार की है। मृतक व्यवसायी पखनपुरा गांव निवासी मो0 मोसिन बताया जाता है।

 पांच रुपये के लिए हुआ था विवाद

 स्थिति पर नियंत्रित करने को लेकर घोषी और जहानाबाद एसडीपीओ और एसडीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगो को समझ बुझाकर मामले को शांत कराया। दरअसल में काको बाजार में सब्जी विक्रेता मो. मोसिन और नगर पंचायत के चुंगी बसुलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल के बीच महज पांच रुपए को लेकर विवाद हो गया। सब्जी विक्रेता से 20 रुपये की मांग कर रहा था जबकि सब्जी विक्रेता 15 रुपये देकर 5 रुपया सब्जी बिक्री के बाद में देने की बात कह रहा था। 

जहानाबाद- नालंदा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और चुंगी वसूलने वाले ठेकेदार ने सब्जी विक्रेता के सीने पर सब्जी तौलने वाले के बटखारे से जैसे तैसे मार दिया। जिससे उसकी मौत गई। घटना से आक्रोशित लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काको बाजार में जहानाबाद- नालंदा मुख्य सड़क मार्ग एनएच- 33 पर शव के प्रदर्शन किया। वहीं इस जाम से आने जाने वाले राहगीरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के आलाधिकारी काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश जारी

इधर इस संबंध में घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एक सब्जी विक्रेता की हत्या की गई। घटना से नाराज लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है। 

रिपोर्ट- मुकेश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *