यूपी में इस भीषण हादसे का Video देखकर आप भी डर जाएंगे, अब तक 3 लोगों की मौत


uttar pradesh pratapgarh accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
यूपी के प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार ने अनियंत्रित होकर दुकान के सामने खड़े कई लोगो को एक साथ रौंद दिया है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स की हालत नाजुक है। इस विचलित कर देने वाले पूरे हादसे की घटना  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

क्या है पूरा मामला?

सड़क हादसे की ये घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र से प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्थित एक दुकान के पास की है। यहां दुकान के पास खड़े कई लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, शिल्पा समेत तीन को एम्स रायबरेली रेफर किया गया था। इलाज के दौरान दो अन्य लोगो की मौत हो गई। अभी भी एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

प्रतापगढ़ जिले में हुए इस हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसे देखकर लोग दहल उठे हैं। हादसे में घायल लोगों को पहले सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायबरेली रेफर कर दिया गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी और आक्रोश फैल गया।

हादसे के बाद कार चालक फरार

इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन लगातार हादसों का कारण बनते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हादसे की सूचना मिलने पर मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद कार चालक फरार है। (रिपोर्ट: बृजेश मिश्रा)

ये भी पढ़ें- संभल में बड़ा बुलडोजर एक्शन, कई होटल जमींदोज, प्रशासनिक टीम के साथ तीखी नोंकझोक

चीनी मिल में टैंकर से मिले दो युवकों के शव, मौत को लेकर पुलिस ने जताई ये आशंका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *