
हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स
सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए सुबह की सही शुरुआत करना बेहद जरूरी है। आप नाश्ते में जो कुछ भी खाते हैं, उसका अच्छा या फिर बुरा असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है। आइए कुछ ऐसे हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स के बारे में जानते हैं, जो आपकी सेहत को बूस्ट कर, एनर्जी लेवल्स पर पॉजिटिव असर डालते हुए आपको हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स से दूर रखने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।
कर सकते हैं पोहे का सेवन
लो कैलोरी और फाइबर रिच वेजिटेबल पोहा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। पोहा खाने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कर पाएगा। पोहा बनाने के लिए आप मटर, गाजर, टमाटर और प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहते हैं, तो पोहे को कंज्यूम कर अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं।
फायदेमंद साबित होगा चीला
जो लोग नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, वो चीले की बेहद आसान रेसिपी को भी ट्राई कर सकते हैं। बेसन का चीला हो या फिर सूजी का चीला, दोनों ही सेहत पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नाश्ते में स्प्राउट्स को भी शामिल कर सकते हैं। अंकुरित दाल, प्याज, टमाटर, खीरा और नींबू वाले स्प्राउट्स आपकी सेहत को चौतरफा लाभ पहुंचा सकते हैं।
कंज्यूम कर सकते हैं उपमा
साउथ इंडिया में उपमा को बड़े चाव के साथ खाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपमा में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उपमा को बनाने के लिए आपको सूजी और कुछ सब्जियों की जरूरत पड़ सकती है। दिन भर एनर्जेटिक महसूस करने के लिए नाश्ते में उपमा खाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।