
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 में मंगलवार की रात शहबाज बदेशा घरवालों के निशाने पर बने रहे और पूरी रात का शो उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता रहा। कैप्टन अमाल मलिक की मदद से शहबाज ने चोरी कांड को अंजाम दिया जो बाद में बड़े मुद्दे में तब्दील हो गया और आखिरकार कुछ ऐसा हुआ कि बात नॉमिनेशन तक पहुंच गई। बिग बॉस अचानक घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं और नॉमिनेसन के रूल्स के बारे में पूछते हैं। इसके बाद बिग बॉस एक बड़ी सी स्क्रीन पर सभी घरवालों की एक क्लिप दिखाते हैं, जिसमें सभी नॉमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट चुनते दिखे। पूरी क्लिप देखते ही तमाम घरवाले ताली बजाने लगते हैं, जिस पर बिग बॉस फटकार लगाते हुए कहते हैं इस पर ताली बजाने वाली बात नहीं है।
घरवालों को मिली सजा
बिग बॉस कैप्टेन अमाल मलिक को नॉमिनेशन के नियम पढ़े को कहते हैं। अमाल नियम पढ़ते हुए बताते हैं कि नॉमिनेशन डिस्कस करना पूरी तरह से मना है। फिर बिग बॉस घरवालों को फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि पिछले 18 सीजन में अब तक ऐसा नहीं हुआ और सभी घरवालों को सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं।
घरवालों को मिला दूसरा मौका
घरवालों को एक बार फिर बिग बॉस बुलाते हैं और घरवालों को दूसरा मौका देते हुए उनसे इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सदस्यों को बचाने को कहा। घरवालों के डेमोक्रेसी के आधार पर दो-दो कंटेस्टेंट्स का नाम बताने को कहते हैं, जिन्हें वह बचाना चाहते हैं। वोटों के आधार पर, जहां नीलम गिरी, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, शहबाज बदेशा, जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद को नॉमिनेशन से बचा लिया गया। वहीं नेहल चुड़ासामा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, बसीर अली और अभिषेक पर अभी भी नॉमिनेशन की तलवार अटकी हुई है।
अमाल मलिक से छिना विशेष अधिकार
बिग बॉस बताते हैं कि नियम का उल्लंघन करने के चलते अब अमाल मलिक को बताते हैं कि उनसे कैप्टन के तौर पर मिले विशेष अधिकार छीन लिए गए हैं। अभिषेक, अशनूर से पूछते हैं कि उन्होंने किसको वोट दिया तो वह तान्या और गौरव का नाम बताती हैं। वहीं बसीर इस बात को लेकर दुखी हो जाते हैं कि सभी उनके साथ घूमते हैं, लेकिन किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।
शहबाज ने जीशान कादरी से मांगी फिल्म
शहवाज बदेशा, जीशान कादरी से फिल्म देने की मांग करते दिखे। इस पर पीछे बैठीं तान्या कहती हैं कि पीछे हीरोइन भी हैठी है, मगर जीशान ये कहते हुए मना कर देते हैं कि उनकी फिल्म में कोई हीरोइन नहीं होगी, सिर्फ लड़के होंगे। दूसरी ओर प्रणित, कुनिका से घरवालों के व्यवहार पर बात करते दिखे। कुनिका, गौरव पर कमेंट करते हुए कहती हैं कि उन्हें गौरव छोटे आदमी लगते हैं। दूसरी तरफ अमाल मलिक की कैप्टेंसी पर तब सवाल खड़े हो गए जब खाने की कमी के कारण तान्या और नीलम दोपहर का खाना नहीं खा पाईं, जिससे अमाल ने इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने सभी घरवालों से ऐसी स्थिति से बचने के लिए सभी से उचित मात्रा में खाना खाने को कहा।
कैप्टेंसी टास्क में हंगामा
बिग बॉस इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क का ऐलान करते हैं। घरवालों को टीम ए और टीम बी में बांट दिया जाता है और अमाल टास्क के संचालक होते हैं। एक टीम में तीन सदस्य होंगे, लेकिन चाय गरम चाय गरम की आवाज होने पर टीम के सदस्य बदले जा सकते हैं। टास्क शुरू होता है और टीम ए से तान्या, नीलम और अशनूर और टीम बी से नेहल, फरहानाऔर कुनिका आगे आती हैं। टास्क के बीच ही नेहल और तान्या में बहस शुरू हो जाती है, जिसके बाद काफी हंगामा होता है।
फरहाना से भिड़ीं नीलम
चाय गरम-गरम की आवाज होते ही दोनों टीम अपने-अपने सदस्य बदल लेते हैं और टीम ए से नीलम और टीम बी से कुनिका बनी रहती हैं। जहां अभिषेक नीलम को सपोर्ट करते हैं, वहीं आवेज कुनिका का साथ देते हैं। इस बीच फरहाना, नीलम को टारगेट करती हैं, जिस पर दोनों के बीच जमकर बवाल होता है और इसी टास्क के बीच एपिसोड का अंत हो जाता है।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही शादी करेगा ये कंटेस्टेंट, होने वली पत्नी ने किया खुलासा
BB 19: शहनाज गिल के भाई से भारी गलती, मजाक-मजाक में बिगाड़ दिया घरवालों का मूड, अब लटक सकती तलवार