EC की नई गाइडलाइंस: EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर, सीरियल नंबर भी दिखेगा, बिहार चुनाव से होगी शुरुआत


चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (WIKIPEDIA)
चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन

भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों को अधिक पठनीय बनाने के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। बिहार चुनाव से शुरुआत करते हुए, ईवीएम में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें दिखाई देंगी। इसके साथ ही सीरियल नंबर भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।

2. यह पहल पिछले 6 महीनों में चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और बेहतर बनाने तथा मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए ईसीआई द्वारा पहले ही की जा चुकी 28 पहलों के अनुरूप है।

3. अब से, ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपी होंगी। बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा फोटो के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा।

4. उम्मीदवारों/नोटा के क्रमांक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय अंकों में मुद्रित किए जाएँगे। स्पष्टता के लिए फ़ॉन्ट का आकार 30 होगा और बोल्ड में लिखा जाएगा।

5. एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट प्रकार और आसानी से पढ़े जाने के लिए पर्याप्त बड़े फ़ॉन्ट आकार में मुद्रित किए जाएँगे।

6. ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम कागज़ पर मुद्रित किए जाएँगे। विधानसभा चुनावों के लिए, निर्दिष्ट आरजीबी मानों वाले गुलाबी रंग के कागज़ का उपयोग किया जाएगा।

7. आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *