Image Source : ap
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्लेयर्स का दबदबा कायम है। आईसीसी की बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की टी20 रैंकिंग में तीनों ही जगह भारतीय प्लेयर्स नंबर-1 पर बने हुए हैं। इनमें हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।
Image Source : ap
ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले पायदान पर मौजूद है। उसके इस समय 271 रेटिंग अंक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दमदार प्रदर्शन किया है और पूरी दुनिया में खेल की छाप छोड़ी है।
Image Source : ap
बल्लेबाजी की आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा पहले पायदान पर मौजूद हैं। उनके इस समय 884 रेटिंग अंक हैं। वह क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह पावरप्ले में तेजी के साथ रन बनाते हैं।
Image Source : ap
गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। पिछले कुछ समय वह अच्छी लय में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। उनके इस समय 733 रेटिंग अंक हैं।
Image Source : ap
ऑलराउंडर्स की आईसीसी टी20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या पहले नंबर पर हैं। उनके इस समय 237 रेटिंग अंक हैं। हार्दिक पांड्या शानदार बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
