ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने रच दिया कीर्तिमान, फिल साल्ट ने भी मारी छलांग, तिलक वर्मा और सूर्या को नुकसान


abhishek sharma and shubman gill- India TV Hindi
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल

ICC T20I Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंंग में भयंकर उलटफेर देखने के लिए मिल रहे हैं। इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें रोज मुकाबले हो रहे हैं, इसका असर इस बार की टी20 रैंकिंग पर भी पड़ा है। एक ओर जहां भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है, वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट ने भी लंबी छलांग मारी है। हालांकि भारत के ही तिलक वर्मा और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है। 

अभिषेक शर्मा ने अपनी ऑलटाइम हाई रैंकिंग हासिल कर बनाया कीर्तिमान

भारत के अभिषेक शर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक छोटी, लेकिन आक्रामक पारी खेली थी, इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। अब उनकी रेटिंग 884 की हो गई है। ये अभिषेक शर्मा की ऑलटाइम हाई रैंकिंग है। इस मामले में अभिषेक शर्मा ने नया इतिहास रच दिया है। इस बीच इंग्लैंड के फिल साल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले ही दिनों आक्रामक शतक ठोक दिया था, इसका फायदा उन्हें मिला है। वे एक स्थान की छलांग मारकर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फिल साल्ट की रेटिंग इस वक्त 838 की हो गई है। 

जॉस बटलर तीसरे नंबर पर पहुंचे, हेड पहले वाली जगह पर मौजूद

इंग्लैंड के ही जॉस बटलर अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का फायदा मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। ​जॉस बटलर की रेटिंग अब 794 की हो गई है। इस बीच भारत के तिलक वर्मा अब सीधे नंबर चार पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 792 की है। उन्हें दो स्थान का नुकसान इस बार उठाना पड़ा है। ट्रेविस हेड पहले की ही तरह नंबर पांच पर हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग अब 751 की है। 

सूर्यकुमार यादव को भी हुआ है नुकसान

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर सात पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग अब 747 की है। हालांकि एक वक्त तक तो वे उनकी रेटिंग 912 की हुआ करती थी, लेकिन अब वे इससे काफी नीचे हैं।न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट नंबर आठ और श्रीलंका के कुसल परेरा नौवें स्थान पर हैं। टिम डेविड 676 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND W vs AUS W Live Cricket score: भारत की बल्लेबाजी, यहां देखें मैच का पूरा लाइव स्कोर

IND vs AUS: सैम कोन्स्टास के बाद इस खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी पारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *