
पाकिस्तान बनाम UAE
PAK vs UAE Live Cricket Score: एशिया कप 2025 का 10वां मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा, जहां मेजबान UAE का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का होगा। अब तक पाकिस्तान ने अपने दो मैचों में एक जीत और एक हार दर्ज की है। टीम के खाते में 2 पॉइंट हैं और वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। UAE के भी 2 पॉइंट हैं। हालांकि, नेट रन रेट के दम पर पाकिस्तान की टीम UAE से थोड़ा आगे है। इस मैच में हारने पर पाकिस्तान की टीम के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर मेजबान UAE भी जीत दर्ज कर सुपर-4 की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगा।