PM मोदी को बधाई देते हुए ट्रंप ने बोल दी बड़ी बात, कहा- ‘रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए…’


Narendra Modi, Narendra Modi birthday, Donald Trump wishes Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए उनकी तारीफ की और रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। यह फोन कॉल दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, खासकर तब जब हाल ही में व्यापार और टैरिफ को लेकर कुछ तनाव देखा गया था।

‘पीएम मोदी से फोन पर अच्छी बातचीत की’

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी।’ ट्रंप ने अपने शुरुआती अक्षरों (Donald John Trump) के साथ इस पोस्ट को साइन किया, जो इस बातचीत के निजी और दोस्ताना लहजे को दर्शाता है।

Narendra Modi, Narendra Modi birthday, Donald Trump wishes Modi

Image Source : TRUTH SOCIAL

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर ये पोस्ट लिखी है।

‘गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया’

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस कॉल के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे मित्र प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।’

तनाव के बाद पटरी पर आ रहे रिश्ते!

यह फोन कॉल जून में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई ट्रंप और पीएम मोदी की आखिरी बातचीत के बाद पहली कॉल थी। उस समय के बाद से दोनों देशों के बीच कुछ तनाव देखा गया, खासकर जब ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए, जिसमें रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी टैरिफ भी शामिल था। ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ की भी आलोचना की थी, और उनकी प्रशासन के अधिकारियों ने नई दिल्ली के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।

ये भी पढ़ें: Thank you my friend… डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर किया बर्थडे विश, जानिए जवाब में क्या बोले प्रधानमंत्री?

पिछले हफ्ते भी डोनाल्ड ट्रंप ने की थी पोस्ट

हालांकि, पिछले हफ्ते ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उन्हें ‘पक्का यकीन’ है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता ‘सफल नतीजे’ तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा था कि वह अपने ‘बेहद अच्छे दोस्त’ मोदी से जल्द बात करने के लिए उत्सुक हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा था व्यापार वार्ताओं के जरिए दोनों देशों के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और वह भी प्रेसिडेंट ट्रंप से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *