
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लूट
कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को यहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा में लूट हुई। देसी पिस्तौल और अन्य हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों के एक गिरोह ने ब्रांच पर हमला कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और करोड़ों रुपये के मूल्य की नकदी और सोना लूट फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, विजयपुरा जिले के चाडचन कस्बे में SBI की शाखा में मंगलवार शाम को डकैती हुई और लुटेरे नकदी और सोने के आभूषणों का ढेर लेकर फरार हो गए, जिनकी कीमत का आकलन किया जा रहा है।
हथियार के साथ घुसे बदमाश
सूत्रों के अनुसार, सेना की वर्दी पहने पांच बदमाशों का एक गिरोह देसी पिस्तौल और अन्य हथियारों के साथ बैंक में घुसा। उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और फिर सभी को बांध दिया।
इसके बाद, बदमाशों ने बैंक में रखी नकदी और सोने के आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा लूट लिया। डकैती को अंजाम देने के बाद, लुटेरे मौके से फरार हो गए।
बैंक के बाहर जमा हो गए लोग
घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डकैती की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बैंक के बाहर जमा हो गए। चाडचन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
देहरादून में कुदरत का कहर, भारी बारिश में नेशनल हाइवे पर बना पुल टूटकर बहा; देखें VIDEO