खत्म हुआ इंतजार! 56 दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होगी ‘महावतार नरसिम्हा’, कब-कहां देखें ये ब्लॉकबस्टर फिल्म


Mahavatar Narsimha ott- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NETFLIX_IN
महावतार नरसिम्हा

निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा‘ का ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो चिंता न करें, अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को इस प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के बाद यह फिल्म ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है। ये उन दर्शकों के लिए बहुत खास साबित होने वाली है जो इसके शानदार विजुअल और दमदार कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे।

महावतार नरसिम्हा नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक

नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर घोषणा की है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने लिखा, ‘इस शेर की दहाड़ से कोई भी साम्राज्य हिल सकता है महावतार नरसिम्हा 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।’ इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस अपने घरों में आराम से इस शानदार फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

महावतार नरसिम्हा के 7 भाग होंगे रिलीज

यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात भागों वाले महावतार  सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की गाथा और प्रह्लाद की कहानी दिखाई गई है। इस फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्में हैं- महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धौकदेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035-2037)।

महावतार नरसिंह के बारे में

यह फिल्म कम उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘महावतार नरसिंह’ ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिंह के उदय की कथा है। क्लीम प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है, बल्कि भगवान विष्णु के दस अवतारों से प्रेरित एक नियोजित सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है।

ये भी पढ़ें-

‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, बनी 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 17 दिन में की इतनी कमाई

15 करोड़ की फिल्म को हुआ 1900% मुनाफा, कहानी के दम पर हुई ब्लॉकबस्टर, सिनेमाघरों में लगवा दिया था मेला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *