
दिशा पटानी के घर पर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने गोंडी बराड़ गैंग के 5 शूटर गए थे। इनमें से 2 शूटर्स की बुधवार को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है और 2 की तलाश जारी है। गोल्डी बराड़ ने 5 शूटर भेज कर दहशत फैलाने का प्लान किया था।
दिशा के घर तक कैसे पहुंचे थे शूटर?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए बरेली में 5 शूटर भेजे थे। 11 सितंबर को 5 शूटर बरेली पहुंचे और बरेली के पंजाब होटल में शूटर रुके थे। बरेली पहुंचते ही एक शूटर की कुछ तबीयत खराब हुई वो वापस लौट गया था। 11 सितंबर को ब्लैक रंग की स्पलेंडर बाइक और सफेद रंग की अपाचे बाइक पर बैठ कर कुल 4 शूटर दिशा पाटनी के घर पहुंचे थे और रेकी की थी।
आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?
स्प्लेंडर बाइक पर नकुल और विजय नाम के शूटर बैठे थे। अपाचे बाइक पर एनकाउंटर में मारे गए अरुण और रविन्द्र बैठे थे। 12 सितंबर को भी कुल 4 शूटर दिशा के घर पहुंचे थे। फायरिंग रवींद्र की ने की थी। पुलिस द्वारा शूटरों को ट्रैक करने के लिए 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 2 शूटर नकुल और विजय फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
10 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई थी
आपको बता दें कि बीते 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी के गाजियाबाद में हुए एनकाउंटर में अरुण और रविंदर मारे गए। पुलिस टीम को देखते ही दोनों फायरिंग करने लगे जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग का LIVE वीडियो: पहले रेकी की, फिर बाइक से उतकर बरसाईं गोलियां