पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में ICC, UAE के खिलाफ मैच से पहले किया था हाईवोल्टेज ड्रामा


pakistan cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की तरफ से खूब ड्रामा किया गया। तय समय तक पाकिस्तानी टीम होटल से नहीं निकली और वहां पर ही बैठी रही। पाकिस्तान की तरफ से मांग की गई थी कि मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए। लेकिन आईसीसी ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए ग्राउंड में भी आ गई। अब आईसीसी पाकिस्तान के ऊपर एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है।

PMOA के नियमों का हुआ उल्लंघन

आईसीसी ने बुधवार को हुए मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल भेजा है जिसमें ‘गलत आचरण’, प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल के एरिया (PMOA) प्रोटोकॉल के ‘कई उल्लंघनों’ का हवाला दिया गया है। टूर्नामेंट से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच के दिन PMOA के नियमों के बार-बार उल्लंघन का दोषी है। पीसीबी को ईमेल मिल गया है।

PCB ने बैठक में मीडिया मैनेजर को बुलाया

पता चला है कि कई चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले पायक्रॉफ्ट, उसके मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई बैठक को फिल्माने की अनुमति देकर नियमों का उल्लंघन किया। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि मीडिया मैनेजर्स को ऐसी बैठकों में शामिल होने की इजाजत नहीं है। सूत्र ने कहा कि इसका उद्देश्य टॉस के समय उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी या गलत संवाद को दूर करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लाया और जोर देकर कहा कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहेंगे।

आईसीसी ने जताई आपत्ति

मीडिया मैनेजर को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक ने प्रवेश देने से मना कर दिया क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन PMOA में ले जाना चाहते थे जिस पर कड़ा नियंत्रण है। सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने मीडिया मैनेजर को बैठक के दौरान उपस्थित नहीं रहने देने पर मैच से हटने की धमकी दी और फिर बातचीत को (बिना ऑडियो के) फिल्माने पर जोर दिया, जो PMOA नियमों का एक और उल्लंघन था। आईसीसी को यह भी नहीं बताया गया कि पीसीबी फिल्माए गए फुटेज का उपयोग कैसे करने की योजना बना रहा है। आईसीसी ने पीसीबी की उस प्रेस रिलीज पर भी आपत्ति जताई है जिसमें दावा किया गया था कि पायक्रॉफ्ट ने ‘माफी मांगी’ है जबकि वास्तव में उन्होंने केवल एक गलत संचार पर खेद व्यक्त किया था।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद नबी ने किया अनोखा करिश्मा, T20 एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

संन्यास के बाद अब इस भारतीय टीम के लिए खेलेंगे अश्विन, अचानक ले लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *