मार्क जुकरबर्ग ने मेटा रे-बैन डिस्प्ले वाले चश्मे से पर्दा उठाया, हाथ के जेस्चर से ऑपरेट होता है वीडियो और टेक्स्ट, जानें कीमत


Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस पहने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग।- India TV Hindi
Image Source : AP/META
Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस पहने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बीते बुधवार को 799 डॉलर कीमत वाले Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस पर से पर्दा उठाया, जो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्ट ग्लास है जिसमें बिल्ट-इन डिजिटल डिस्प्ले शामिल है। सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, ये ग्लासेस क्लासिक Ray-Ban डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक का बेहतरीन संगम हैं, जो यूजर्स को हाथ के इशारों के जरिए स्मार्ट कंट्रोल की सुविधा देते हैं। जुकरबर्ग ने इसे दुनिया का पहला AI ग्लास बताया जिसमें हाई क्वालिटी वाला डिस्प्ले और पूरी तरह सक्षम मेटा न्यूरल बैंड मौजूद है।

क्या है मेटा रे-बैन डिस्प्ले ग्लासेस

मेटा रे-बैन डिस्प्ले ग्लासेस में एक छोटा, हाई-रेजोल्यूशन डिजिटल डिस्प्ले होता है, जिसे Meta Neural Band नामक EMG वॉरिस्टबैंड से कंट्रोल किया जा सकता है। यह बैंड न्यूरल टेक्नोलॉजी की मदद से हाथ के जेस्चर समझकर ग्लासेस के विभिन्न फंक्शंस को संचालित करता है। यूजर्स इस डिस्प्ले के माध्यम से वीडियो देख सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज पढ़ सकते हैं और जवाब भी भेज सकते हैं। डिस्प्ले केवल उपयोग के दौरान ही दिखता है, जिससे देखने में कोई बाधा नहीं आती।

अमेरिका में 30 सितंबर से बिक्री शुरू

Meta Ray-Ban Display ग्लासेस की बिक्री अमेरिका में 30 सितंबर से शुरू होगी। इस मौके पर मेटा ने Oakley Meta Vanguard स्मार्ट ग्लासेस भी पेश किए हैं, जो विशेष रूप से स्नोबोर्डिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे हाई-इंटेंसिटी स्पोर्ट्स के लिए बनाए गए हैं। इनकी कीमत 499 डॉलर रखी गई है और ये 21 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। Oakley Meta Vanguard ग्लासेस में स्पोर्टी डिजाइन के साथ हेलमेट पहनने वाले खिलाड़ियों के लिए आसान फोटो और वीडियो कैप्चर बटन, 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 3K वीडियो रिकॉर्डिंग और बेहतर स्पीकर शामिल हैं। Ray-Ban Meta (Gen 2) ग्लासेस भी लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत $379 है। यह नया मॉडल पिछले वर्जन की तुलना में दोगुनी बैटरी लाइफ (8 घंटे) और 3K Ultra HD कैमरा सपोर्ट के साथ आता है।

Horizon TV के बारे में भी बताया

जुकरबर्ग ने Horizon TV का भी परिचय दिया, जो Meta के Quest VR हेडसेट के जरिए टीवी शो, फिल्में और स्पोर्ट्स इवेंट्स देखने का नया अनुभव देगा। इस प्लेटफॉर्म पर Disney और Universal Pictures जैसे बड़े कंटेंट पार्टनर्स के सहयोग से आकर्षक सामग्री उपलब्ध होगी। मेटा ने 2019 से eyewear कंपनी EssilorLuxottica के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेस का विकास किया है, और पिछले साल इस साझेदारी को और मजबूत किया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *