
शबाना आजमी।
बॉलीवुड की वो अभिनेत्री, जिन्होंने अपने अभिनय का लोहा तो मनवाया ही साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। पर्दे पर लेस्बियन रिलेशनशिप दिखाना हो या फिर निजी जिंदगी में एक दो बच्चों के पिता से शादी जैसा कदम उठाना, इस अभिनेत्री ने अपनी पूरी जिंदगी अपनी शर्तों पर गुजारी है। हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की, जिनका आज जन्मदिन है। शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने चुनौतीपूर्ण किरदारों और फिल्मों से इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन, पर्दे पर अपने किरदारों के लिए हमेशा सराही गईं शबाना की निजी जिंदगी कई बार विवादों में रही। आज शबाना आजमी का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
शबाना आजमी का जन्मदिन
शबाना आजमी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदरा बाद में हुआ था। उनके पिता कैफी आजमी मशहूर शायर और मां शौकत आजमी एक मशहूर थिएटर और फिल्म अभिनेत्री थीं। यानी शबाना का फिल्मों से बचपन से ही रिश्ता था, यही वजह है कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अभिनेत्री बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था। कॉलेज में दाखिले के लिए उन्होंने तीन महीने तक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची और हर दिन 30 रुपये कमाती थीं। उन्होंने कभी अपने खर्चों के लिए अपने माता-पिता से पैसे नहीं मांगे।
शबाना आजमी का फिल्मी सफर
शबाना आजमी ने 1974 में ‘अंकुर’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके बाद वह निशांत, शौक, स्वर्ग-नर्क, खेल खिलाड़ी का, हम पांच, ज्वालामुखी, स्पर्ष, लहू के रंग, अमर दीप, परवरिश, हीरा और पत्थर, मासूम, मंडी, तेहजीब, उमराव जान, गॉडमदर, मटरू की बिजली का मंडोला, चॉक एंड डस्टर और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
इन फिल्मों के लिए जीते नेशनल अवॉर्ड
शबाना आजमी ने एक-दो बार नहीं, बल्कि 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। उन्हें पहली बार 1975 में आई फिल्म अंकुर, 1983 में आई अर्थ, 1984 में रिलीज हुई खंडहर, 1985 में रिलीज हुई पार और 1999 में रिलीज हुई धर्म पिता के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें 1988 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है और 2012 में पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
जावेद अख्तर से शादी और सौतेले बच्चों से रिश्ता
अपने फिल्मी सफर के साथ-साथ शबाना आजमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। शबाना ने हिंदी सिनेमा के मशहूर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से शादी की, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के पिता थे। हालांकि, शबाना से शादी के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया और फिर शबाना से निकाह किया। ऐसे में अभिनेत्री पर हनी ईरानी का घर तुड़वाने का भी आरोप लगा। शबाना के अपने कोई बच्चे नहीं हैं, लेकिन अपने सौतेले बच्चों फरहान और जोया से वह काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, उन्होंने इसका श्रेय अपनी हनी ईरानी को दिया कि उन्होंने अपने बच्चों को उन्हें मां के रूप में स्वीकार करने दिया।
