‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, देखिए शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर


Aap ki adalat, Akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार

Aap Ki Adalat: टीवी की दुनिया का लोकप्रिय शो आप की अदालत के नए एपिसोड में इस बार रजत शर्मा के मेहमान हैं बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार, जिन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। वे आप की अदालत के कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देंगे। यह एपिसोड आप शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर देख पाएंगे।

सुपर हिट एक्शन फिल्मों से बॉलीवुड में बनाई पहचान

90 के दशक में सुपर हिट एक्शन फिल्मों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बनाई। खिलाड़ी (1992), मोहरा (1994) और सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995) जैसी फिल्मों ने उन्हें शोहरत के नए मुकाम तक पहुंचाया। अक्षय कुमार की खासियत ये रही कि उन्हें जिस तरह का भी किरदार मिला, उसमें उन्होंने अपने अभिनय से नई जान डाल दी। दिल्लगी, धड़कन, हेराफेरी, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला जैसी कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें अक्षय कुमार को उनके अभिनय के लिए दर्शकों की वाहवाही मिली। हाल ही में फिल्म जॉली एलएलबी-3 रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।

अक्षय कुमार पार्टियों में क्यों नहीं जाते?

अक्षय कुमार ने रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया।  जो लोग रात को लेट जागते हैं उन लोगों के बारे में अक्षय कुमार ने क्या कहा? अक्षय कुमार जल्दी क्यों उठते हैं ? अक्षय कुमार पार्टियों में क्यों नहीं जाते ? क्या अक्षय Wine के एक glass में out हो जाते हैं? आप की अदालत में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इन सवालों का दिलचस्प जवाब दिया। 

‘आप की अदालत’ के नाम हैं कई कीर्तिमान

‘आप की अदालत’ में 200 से ज्यादा हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 180 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *