ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल ‘होमबाउंड’, नीरज घायवान की फिल्म को मिली ऑफिशियल एंट्री


homebound film oscar 2026- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NEERAJ.GHAYWAN
‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 में मिली ऑफिशियल एंट्री

हिंदी फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेगी। इसकी घोषणा शुक्रवार, 19 सितंबर को कोलकाता में एन चंद्र ने की। ये फिल्म अभी तक भारत में रिलीज नहीं हुई है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कान्स प्रीमियर में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। इतना ही नहीं इस फिल्म ने 2025 के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में अंतरराष्ट्रीय पीपुल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा उपविजेता का स्थान हासिल किया था।

होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में मिली ऑफिशियल एंट्री

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर फिल्म ‘होमबाउंड’ को अब ऑस्कर 2026 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। कोलकाता में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्कर में देश का रेस करने के लिए कुल 24 फिल्में अलग-अलग भाषाओं में शामिल की गई थीं। पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह एक बहुत मुश्किल चुनाव था। कई ऐसी फिल्में थीं जो लोगों की जिंदगी से जुड़ी थीं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम जज नहीं बल्कि कोच थे। हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में थे, जिन्होंने अपनी पहचान बनाई हो।’

होमबाउंड के बारे में

यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस नौकरी से उन्हें वो इज्जत मिलेगी जो उन्हें पहले कभी नहीं मिली। लेकिन, जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, दबाव और मुश्किलों से उनकी दोस्ती में दरार पड़ने लगती है। ये फिल्म दोस्ती पर बेस्ड है।

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में छाई थीं होमबाउंड

फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के 50वें संस्करण में दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। TIFF पीपुल्स चॉइस इंटरनेशनल अवॉर्ड में शामिल इस फिल्म को दूसरा रनर-अप का खिताब मिला। यह फिल्म 2020 के न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख ‘ए फ्रेंडशिप, ए पैंडेमिक एंड ए डेथ बिसाइड द हाइवे’ से प्रेरित है जो बशारत पीर द्वारा लिखा गया था। यह फिल्म करण जौहर द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित की गई है।

ये भी पढ़ें-

The Trial 2 Review: बोरिंग कहानी ने बिगाड़ा खेल, काजोल भी नहीं बचा पाई डूबती नैया

Ajey Review: त्याग और देश प्रेम से भरपूर है सीएम योगी की कहानी, जीवन के हर पहलू को दिखाती है ये फिल्म

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *