
सूर्यकुमार यादव और जतिंदर सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ओमान की टीम को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव भी किए। मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत 188 रनों का टारगेट खड़ा किया। लेकिन कप्तान सूर्या ओमान के खिलाफ मैच में बैटिंग करने नहीं उतरे।
बैटिंग करने नहीं आए सूर्या
ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 130 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर जब टीम के 8 विकेट गिर गए, तो भी वह बैटिंग के लिए ग्राउंड में नहीं उतरे और डगआउट में ही पैड पहनकर बैठे रहे। कहीं सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बल्लेबाजी ना करके भारी मिस्टेक तो नहीं कर दी है। क्योंकि अगर सूर्या ओमान के खिलाफ बैटिंग करते, तो टीम इंडिया के रन भी ज्यादा बनते और उन्हें एक तरीके से बड़े मैच से पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिल जाता है। लेकिन उन्होंने शायद बल्लेबाजी करने का मौका गंवा दिया। अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।
संजू ने की शानदार बल्लेबाजी
मैच में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 45 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी और वह 38 रन बनाने में सफल रहे। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए। इसके बाद ओमान ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी और एक समय वह मैच जीतने की स्थिति में पहुंच चुके थे। फिर किसी तरह टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाई।
ओमान के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
ओमान की टीम के लिए आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। लेकिन ये खिलाड़ी टीम की जीत नहीं दिला पाए और टीम 167 रन ही बना पाई।