
Breaking News
गाजा: इजरायली सेना को गाजा में एक और बड़ी सफलता मिली है। आईडीएफ ने गाजा में हमास सैन्य खुफिया विभाग के डिप्टी हेड सिम महमूद यूसुफ अबू अलखैर समेत 10 बड़े आतंकवादियों को एक हमले में ढेर कर दिया है। इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि हमास की बुरेज बटालियन में सैन्य खुफिया विभाग का डिप्टी हेड सिम महमूद यूसुफ अबू अलखैर मारा गया। उसे उत्तरी गाजा में आईडीएफ ने हमले में मार गिराया।