टी-20 सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान


Josh Inglish- India TV Hindi
Image Source : AP
जोश इंगलिस

Josh Inglis Ruled Out: 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंगलिस को इस हफ्ते की शुरुआत में पर्थ में रनिंग सेशन के बाद दाहिनी पिंडली में परेशानी महसूस हुई थी। स्कैन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह अब टी-20 सीरीज के लिए एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद एलेक्स कैरी ने क्या कहा?

टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद Espn Cricinfo के हवाले से जोश इंगलिस ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसको हम कंट्रोल नहीं कर सकते। यह पिछले कुछ सालों से चल रही है। मेरे लिए, यह वाकई निराशाजनक रहा है। यह एक ऐसी चीज है जो मुझे लगातार खेल दूर रख रही है। इंगलिस ने आगे कहा कि चोट एक ऐसी चीज है जिसे मुझे मैनेज करना है। इसलिए इस समय मैं उतनी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं जितनी मैं चाहता हूं, इसलिए मैं नेट्स पर समय नहीं बिता पा रहा हूं ताकि नई चीजों पर काम कर सकूं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में जोश इंगलिस के आंकड़े

जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से 36 टी-20 मुकाबलों में 30.27 की औसत से 878 रन बना चुके हैं। वहीं 33 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 29.46 की औसत के साथ 766 रन बनाए हैं। वहीं, 3 टेस्ट मुकाबलों में उनके बल्ले से 119 रन आए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जोश इंगलिस भारत के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज से पहले टीम में वापसी करेंगे। भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी।

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हैं इस वक्त चोटिल

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस कमर की हड्डी में खिंचाव की समस्या के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को एशेज से पहले शेफील्ड शील्ड क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, एडम जांपा, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमैन

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारतीय अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी 3 यूथ वनडे मैच की सीरीज, जानें स्क्वाड और मैचों की शुरू होने की टाइमिंग

पीवी सिंधु का China Masters 2025 में सफर हुआ खत्म, क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने दी मात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *