
बेटी वेरा, पत्नी और बेटे संग रजत बेदी।
साल 1998 में फिल्म ‘दो हजार एक’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कैनेडियन-इंडियन अभिनेता रजत बेदी ने अपने करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाकर खास पहचान बनाई। हालांकि, लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद अब वे एक बार फिर अपने फैंस के बीच लौट आए हैं। इस बार उनका कमबैक खास तौर पर आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैडएस ऑफ बॉलीवुड’ के साथ हुआ है, जो आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
रजत की बेटी पर टिकी निगाहें
मुंबई में इस सीरीज का प्रीमियर हुआ, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। इस खास मौके पर रजत बेदी अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे। प्रीमियर में उनकी बेटी वेरा बेदी भी साथ आईं, जो हर किसी की नजरों का केंद्र बनीं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा और उन्होंने इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों जैसे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और आलिया भट्ट तक की लाइमलाइट छीन ली।
यहां देखें वीडियो
स्टाइल में पापा संग की एंट्री
वेरा बेदी ने इस मौके पर ब्लैक हाफ टॉप के साथ ब्लैक जींस पहनी थी और छोटे से पर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। उनका स्ट्रेट बाल और मिनिमल मेकअप, जिसमें खास तौर पर आंखों पर नीले रंग का हल्का असर था, उन्हें और भी आकर्षक बना रहा था। उनकी स्टाइल और बोल्डनेस का कॉम्बिनेशन बेहद परफेक्ट था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बेहद खूबसूरत हैं वेरा बेदी
अगर वेरा बेदी फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह सक्रिय हो जाती हैं तो बड़े-बड़े स्टारकिड्स को टक्कर देना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा। उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने प्रीमियर में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगी। रजत बेदी अक्सर अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उन्हें टैग भी करते हैं। वेरा बेदी की खुद की इंस्टाग्राम प्रोफाइल है, जो उन्होंने प्राइवेट रखी हुई है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1082 फॉलोअर्स हैं, जबकि वह केवल 609 लोगों को फॉलो करती हैं।
परिवार के साथ रजत बेदी।
सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर
वेरा बेदी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत भी आजमाई है। वह रजत बेदी की फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ में नजर आ चुकी हैं, लेकिन फिलहाल वे फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया है, जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं। उनकी प्रोफाइल से यह भी पता चलता है कि वे ज्यादा समय भारत में नहीं बितातीं और अक्सर विदेशों में पार्टियों में नजर आती हैं। वे सोशल मीडिया पर पार्टी करते हुए और बाथरूम सेल्फी भी शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं।
वेरा करेंगी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री?
इस तरह, रजत बेदी के साथ वेरा बेदी का कनेक्शन और उनका सोशल मीडिया पर सक्रिय होना यह संकेत देता है कि यह परिवार फिल्मी दुनिया में अपनी एक मजबूत उपस्थिति बनाए रखने को लेकर पूरी तरह तैयार है। फिलहाल तो फैंस बेसब्री से रजत बेदी की नई वेब सीरीज ‘द बैडएस ऑफ बॉलीवुड’ का आनंद ले रहे हैं और वेरा की आने वाली एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: डॉक्टरी के बाद भी कम नहीं हुआ फिल्मों के लिए जुनून, ठाठ-बाट छोड़ किया सट्रगल, अब ‘जबरदस्त’ बनकर छा गया एक्टर
Jolly LLB 3 Review-Release LIVE Update: पहले ही दिन छाए जॉली जोड़ीदार, फिल्म देख उछल पड़े नेटिजन्स