
भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात।
बेंगलुरु: भारत की सिलिकॉन वैली का हाल भारी बारिश की वजह से बेहाल हो गया है। यहां बेंगलुरु में गुरुवार को रात भर भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक भी जाम रहा। गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह भी रुक-रुक कर जारी रही। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु शहर में पिछले 24 घंटों में 65.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। डोड्डाबल्लापुरा में 60 मिमी, रामनगर के चंदुरायनहल्ली में 46 मिमी और बेंगलुरु ग्रामीण के हेसरघट्टा में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई।
येलो अलर्ट जारी
इस बीच भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी ने बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। बेंगलुरु के अलावा कर्नाटक के विजयपुरा, बीदर, कलबुर्गी, तुमकुरु, कोलार और चिक्कबल्लापुरा जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे कर्नाटक के लिए अलर्ट
इन दिनों पूरे कर्नाटक में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के अनुसार, चिकबल्लापुर जिले के कनागमकलापल्ली में 130 मिमी, तिरुमनी में 114 मिमी, बीचागनहल्ली में 114 मिमी, चेलूर में 101 मिमी, बीदर जिले के भंडारकुम्था में 112 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गडग में 51.9 मिमी, रामनगर के चंदुरायनहल्ली में 46 मिमी, कोलार के तमका में 21.5 मिमी और मंगलुरु में 20.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी ने जारी की चेतावनी
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण अस्थायी रूप से बिजली गुल हो सकती है, जलभराव हो सकता है और कमजोर पेड़ों की शाखाएं उखड़ सकती हैं। आईएमडी ने अपने परामर्श में कहा, ‘‘सुरक्षित स्थान में आश्रय लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों। बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तुरंत बंद कर दें। जल निकायों से बाहर निकलें और बिजली वाली वस्तुओं से दूर रहें। अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सावधानी से वाहन चलाएं।’’ लगातार बारिश के कारण नए गड्ढे बन गए हैं, जिससे यात्रियों खासकर दोपहिया वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
PM मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया था गिफ्ट
गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 58 ठिकानों पर मारी रेड, दर्जनों आरोपियों को पकड़ा