iPhone 15 की कीमत धड़ाम, Amazon Sale में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut


iPhone 15- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 15

iPhone 15 को अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 23 सितंबर से शुरू होने वाली फेस्विल सेल में यह आईफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा। अमेजन ने अपकमिंग सेल में आईफोन पर मिलने वाली डील रिवील कर दी है। iPhone 15 सीरीज की कीमत में पिछले साल पहली बार कटौती की गई थी। 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ यह आईफोन 45,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा।

iPhone 15 में बड़ा प्राइस कट

एप्पल का यह आईफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। एप्पल ने इस आईफोन की कीमत में पिछले साल 10,000 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद यह 69,900 रुपये की कीमत में मिलने लगा था। iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने इसे अपने आधिकारिक स्टोर से हटा दिया है।

अमेजन पर यह फोन फिलहाल 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। अपकमिंग सेल में एप्पल का यह आईफोन 43,749 रुपये की प्रभावी कीमत में मिलेगा। फोन की कीमत में 17,000 रुपये से ज्यादा कटौती की गई है। वहीं, यह फोन लॉन्च प्राइस से 37,000 रुपये सस्ते में मिलेगा। यह आईफोन 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यैलो में आता है।








iPhone 15 फीचर्स
डिस्प्ले 6.1 इंच, Super Ratina
प्रोसेसर A16 Bionic
कैमरा 48MP + 12MP, 12MP
OS iOS 17

iPhone 15 के फीचर्स

2023 में लॉन्च हुआ यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डायनैमिक आईलैंड फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP + 12MP के कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का ही कैमरा दिया गया है। आईफोन 15 में 6GB रैम के साथ A16 Bionic चिप दिया गया है। यह iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसे iOS 18 में अपग्रेड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

नई GST का दिखा असर, 5799 रुपये में मिल रहा Smart TV, कई ब्रांड्स ने घटाए दाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *