
अनुपमा एक्टर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ स्कैम।
अनुपमा में तोषू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए आशीष केदार अब अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। आशीष ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए घोटाले को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और साथ ही साथ फैंस को भी इसे लेकर आगाह किया है। टेलीविजन स्टार ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसके जरिए उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब स्कैम को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। आशीष केदार ने इसे “सुरक्षा का मुद्दा” बताते हुए, बताया कि इस घोटाले में पैसेंजर और ड्राइवरों दोनों का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने इस घोटाले को तुरंत रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब स्कैम
आशीष ने दिल्ली एयरपोर्ट का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी ऐप के जरिए कैब बुक नहीं कराई थी, बल्कि एक प्राइवेट कैब बुक की थी और मजबूरन उन्हें दोगुना किराया चुकाना पड़ा। उन्होंने अपने कैब ड्राइवर का वीडियो भी बनाया और इसे साझा किया, जिसमें ड्राइवर बता रहा है कि कैसे लोकल ऑपरेटरों के चलते उन्हें सीधे राइड लेने की परमिशन नहीं है। ड्राइवर ने बताया कि उन्हें मजबूरन लोकल ऑपरेटरों के नियन मानने पड़ते हैं और उन्हें कमीशन देना पड़ता है। ज्यादा किराया वसूल करने के लिए उन्हें सीधे राइड ले जाने की इजाजत नहीं है और अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके साथ मार-पीट का खतरा रहता है।
शेयर किया वीडियो
आशीष ने कैब की नंबर प्लेट की फोटो भी शेयर की है और बताया कि सिर्फ पैसेंजर ही नहीं, ड्राइवर भी इस स्कैम के चलते परेशान हैं और जान को खतरा होने के चलते वह इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते। उन्होंने अपने इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस, दिल्ली एयरपोर्ट और ऊबर इंडिया को टैग करते हुए ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और दिल्ली सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील की है।
पोस्ट कर की कार्रवाई की मांग
वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए आशीष ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘स्कैम अलर्ट- दिल्ली (कृपया अवेयरनेस के लिए इसे शेयर करें)। ये घटना 3.30 PM के आस-पास हुई। दिल्ली हवाई अड्डे के आसपास उबर ऐप हैक हो रहा है, लोकेशन अपलोड नहीं हो रहा है, कैब बुक नहीं कर हो पा रही है। सीधी सवारी लेने पर ड्राइवरों की पिटाई हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा। अनरियल रेट्स, ज्यादा चार्जेस और भारी ट्रैफिक चार्जेस।’
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
अपने पोस्ट में आशीष ने आगे लिखा- ‘मैं अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह के घोटाले को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करें.. क्योंकि मैं वास्तव में असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि यह दिन-प्रतिदिन बड़े पैमाने पर हो रहा है.. साथ ही, मैं इस चिंता को हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में लाना चाहता हूं। साथ ही, हमारी आदरणीय मुख्यमंत्री महोदया रेखा गुप्ता जी के भी। मुझे विश्वास है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’ अपने इस पोस्ट में आशीष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली एयरपोर्ट और उबर इंडिया को भी टैग किया है।
ये भी पढ़ेंः
अमिताभ बच्चन ने याद किए अपने राजनीति के दिन, बोले- ‘मुझे लगता है बहुत कुछ करने की जरूरत है’
