अमूल ने घटाई मक्खन, घी, पनीर, आइसक्रीम, चॉकलेट की कीमतें, जानें किस चीज पर कितनी होगी बचत


amul, GCMMF, Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation, amul butter, amul butter price, amul gh- India TV Paisa

Photo:AMUL अमूल ने घटाए घी, मक्खन, पनीर के दाम

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाले GCMMF (गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन) ने शनिवार को घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने उपभोक्ताओं तक जीएसटी दरों में कटौती का लाभ पहुंचाने के लिए प्रोडेक्ट्स के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। GCMMF ने एक बयान में कहा कि 700 से ज्यादा उत्पाद पैक की प्राइस लिस्ट में संशोधन किया गया है, जिससे ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा। ये संशोधन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा।

किन चीजों पर कितनी होगी बचत

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कहा, “ये संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट-आधारित पेय आदि उत्पाद श्रेणियों में किया गया है।” मक्खन (100 ग्राम) का MRP 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है। घी की कीमतें 40 रुपये घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अमूल प्रोसेस्ड चीज़ ब्लॉक (1 किलो) का अधिकतम खुदरा मूल्य 30 रुपये घटकर 545 रुपये प्रति किलो हो गया है। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) का नया अधिकतम खुदरा मूल्य 22 सितंबर से 95 रुपये होगा, जो अभी 99 रुपये है।

कीमतों में कमी आने से बढ़ेगी खपत

बयान में कहा गया है, “अमूल का मानना ​​है कि कीमतों में कमी आने से अलग-अलग तरह के डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की खपत बढ़ेगी, क्योंकि भारत में प्रति व्यक्ति खपत अभी भी बहुत कम है, जिससे विकास के बड़े अवसर पैदा होंगे।” 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली जीसीएमएमएफ ने कहा कि कीमतों में कमी से उसके डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे उसके कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी। बताते चलें कि अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *