
आप की अदालत में एक्टर अक्षय कुमार
नई दिल्लीः एक्टर अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। अक्षय कुमार ने कई सवालों का जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। आप की अदालत में आए कई दर्शकों ने भी अपने-अपने सवाल अक्षय कुमार से किए। इसी क्रम में एक दर्शक ने सुपरस्टार अक्षय कुमार से सवाल किया कि “क्या आपने प्रधानमंत्री की घड़ी चुराई थी?”।
क्या आपने प्रधानमंत्री की घड़ी चुराई थी? अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब
दर्शकों के इस सवाल का जवाब सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। एक्टर अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा कि “मुझे देश से बाहर निकलना है?”। यानी उन्होंने पीएम मोदी की घड़ी नहीं चुराई थी। जब इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने उनसे कहा कि आपकी मजाक करने की आदत सिर्फ़ फ़िल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। सेट पर भी आप ऐसा करते हैं। सारा अली खान बता रही थी कि आपने उनको प्रसाद कह के लहसुन खिला दिया।
अक्षय ने कहा कि हुआ होगा। देखिए, मज़ाक करना अच्छी बात है। अभी थोड़ी देर मुझसे ये पूछा गया कि how do I keep myself fit and young.. ये सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है हंसना, मजाक करना। ये सबसे अच्छी दवा है। लेकिन ऐसा मजाक जो किसी को हानि न पहुंचाए, जो किसी को बुरा ना लगे, किसी के दिल पे ना लगे। उसको लहसुन ही खिलाया ना तो ये उसकी सेहत के लिए भी अच्छी बात है। और फिर बाद में उसे मेरे साथ ही सीन करना था। अगर मुंह से लहसुन की खुशबू या बदबू आए तो मुझे ही आएगी।”
अमिताभ बच्चन की घड़ी कैसे चुराई थी? मिला ये जवाब
इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने एक और सवाल करते हुए पूछा कि आपके मजाक पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर सेट पर अक्षय से हाथ मिलाओ तो उसके बाद अपनी घड़ी और अंगूठियां गिन लेनी चाहिए। इस पर अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मैंने अमिताभ साहब की घड़ी निकाल ली थी। मुझे आता है कि लोगों को बिना पता लगे उनकी घड़ियां कैसे चुराई जाती हैं। ये मैंने सीखा था क्योंकि कुछ ऐसी चीजें निकालने के लिए ऐसी कोई नब्ज़ दबानी पड़ती है। मैं आपकी भी घड़ी निकाल सकता हूं, किसी की घड़ी निकाल सकता हूं। लेकिन जिनकी घड़ी निकाली उन्हें वापस दे दी।
इस पर इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने एक और सवाल करते हुए उनसे पूछा कि क्या आपने कभी अपनी वाइफ की घड़ी निकालने की कोशिश की है? इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अगर वो कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी।
यहां देखें पूरा इंटरव्यू