
महिला कांस्टेबल
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया है। इस घटना में महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना इतनी भयावह है कि महिला कांस्टेबल के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और शव सड़क पर चिपक गया।
क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद में नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर लाल कुआं के पास स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है। वेव सिटी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र की है।
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सबसे पहले कपड़े से ढका। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गाजियाबाद से नोएडा ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना निवासी अनुराधा 2011 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थीं। वह इस समय हेड कांस्टेबल थीं और नोएडा के दादरी थाने में तैनात थीं। आज गाजियाबाद से नोएडा स्कूटी से अपनी ड्यूटी जा रही थीं।
जैसे ही वह वेव सिटी थाना इलाके के नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास पहुंची तो एक ट्रक की चपेट में आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर वेव सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि गाजियाबाद नेशनल हाईवे और उसके आस-पास अक्सर एक्सीडेंट की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में अलर्ट रहना बहुत जरूरी है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब छोटे वाहन पर सवार लोग इसी हाईवे पर ट्रक या किसी अन्य बड़े वाहन की चपेट में आए और अपनी जान गंवा बैठे। (इनपुट: जुबैर अख्तर)